आरयू ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला है। यूपी के पूर्व सीएम ने कहा है कि उत्तर प्रदेश इस समय भ्रष्टाचार, अपराध और बेरोजगारी की तीन तरफ से मार झेल रहा है।
यह भी पढ़ें- अब वाराणसी में कमीशनखोरी से हारे ठेकेदार ने PWD के चीफ इंजीनियर के चेेंबर में खुद को गोली मारकर दी जान
सपा अध्यक्ष ने वर्तमान हालात को देखते हुए आज सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। अखिलेश ने ट्विट करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश इस समय भ्रष्टाचार, अपराध और बेरोजगारी के त्रिदंश का शिकार है।
भ्रष्टाचार और अपराध का भाजपाई संरक्षण बड़े जनाक्रोश को दे रहा जन्म
अखिलेश ने आगे कहा कि आजादी के बाद अर्थव्यवस्था के इस सबसे बुरे दौर में जब लोगों के हाथों में पैसा नहीं है, काम-कारोबार अपने निम्नतम स्तर पर है, ऐसे में भ्रष्टाचार और अपराध का भाजपाई संरक्षण एक बड़े जनाक्रोश को जन्म दे रहा है।
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री का नारा “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ”, लेकिन योगी सरकार में बेटियां ही सबसे ज्यादा असुरक्षित: अखिलेश
उप्र इस समय भ्रष्टाचार, अपराध और बेरोज़गारी के त्रिदंश का शिकार है. आज़ादी के बाद अर्थव्यवस्था के इस सबसे बुरे दौर में जब लोगों के हाथों में पैसा नहीं है, काम-कारोबार अपने निम्नतम स्तर पर है, ऐसे में भ्रष्टाचार और अपराध का भाजपाई संरक्षण एक बड़े जनाक्रोश को जन्म दे रहा है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 29, 2019