हरिशंकर तिवारी के बेटों को सपा में शामिल कर बोले अखिलेश, भाजपा को करेंगे साफ

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। पूर्वांचल का बड़ा ब्राह्मण चेहरे माने जाने वाले पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी का परिवार, रविवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गया है। सपा अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हरिशंकर तिवारी के बेटे पूर्व सांसद भीष्मशंकर उर्फ कुशल तिवारी, गोरखपुर के चिल्लूपार से विधायक विनय शंकर तिवारी व उनके भांजे पूर्व सभापति विधान परिषद गणेश शंकर पांडे सहित किन्नर समाज की पायल को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई।

इस अवसर पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इन सभी नेताओं के सपा में शामिल होने से पार्टी मजबूत होगी और विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा को साफ करने में मदद मिलेगी। समाजवादी पार्टी 2022 के चुनाव में सरकार बनाएगी। भाजपा पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा कि आज समाजवादी पार्टी कार्यालय भरा हुआ है। हमें तो डर लगता है कि भाजपा सरकार का बुलडोजर इधर न आ जाए।

सपा मुखिया ने कहा कि सीएम योगी इसलिए बनाए गए थे कि यूपी खुशहाली के रास्ते पर ले जाया जाए। उन्होंने यूपी को बांटने और जाति के आधार पर काम किया। भाजपा आज लोगों को डराने और बांटने का काम कर रही है। जनता इन्हें सबक सिखाएगी।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का दावा, बंगाल से ममता की तरह UP से सपा करेगी भाजपा का सफाया

वहीं सपा में शामिल होने के बाद विधायक विनय शंकर तिवारी ने कहा कि खुशी की बात है। बहुत बड़ा तबका अखिलेश यादव के नेतृत्व में आस्था व्यक्त की है। 2017 में जब भाजपा की सरकार बनी तो सरकार ने राजतंत्र के लिए सरकार बनाई और बोलने पर प्रतिबंध लगा दिया। काम कोई कर रहा है पत्थर भाजपा ने लगाया। सरकार ने समाज को सिर्फ बिखराव करने और बांटने का काम किया और सिर्फ प्रचार में पैसा बर्बाद किया है।

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री के लाल टोपी वाले बयान पर अखिलेश का पलटवार, BJP को महसूस होने लगा राजनीतिक अस्तित्व का खतरा