बौखलाए पाकिस्‍तान ने किया बैलिस्टिक मिसाइल गजनवी का परीक्षण

बैलिस्टिक मिसाइल गजनवी
(फाइल फोटो।)

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क। जम्‍मू-कश्‍मीर से धारा 370 लगभग हटाए जाने के मामले में तमाम देशों से मुंह की खाने के बाद से बौखलाए पाकिस्तान ने बैलिस्टिक मिसाइल गजनवी का गुरुवार को सफलतापूर्वक परीक्षण किया। पाकिस्तान का गजनवी मिसाइल का परीक्षण करना दुनिया को तनाव का संदेश देने की कोशिश मानी जा रही है।

पाकिस्तान ने मिसाइल परीक्षण के लिए अपनी नौसेना को अलर्ट जारी करने के साथ ही कराची के तीन वायु मार्ग बंद कर दिए। पाक के नागर विमान प्राधिकरण ने 28 अगस्त को चार दिन (28 से 31 अगस्त) के लिए तीन वायु मार्ग बंद करने की घोषणा कर दी।

यह भी पढ़ें- जम्‍मू-कश्‍मीर से धारा 370 हटने से बौखलाए पाकिस्तान ने रोकी समझौता एक्सप्रेस

ये है बैलिस्टिक मिसाइल की खासियत

पाकिस्तान की बैलिस्टिक मिसाइल गजनवी सतह से सतह पर 290 से 320 किलोमीटर तक मार करने और 700 किलोग्राम तक विस्फोटक ले जाने में सक्षम है।

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच समझौते के अनुसार किसी भी परीक्षण की सूचना कम से कम तीन दिन पूर्व देनी होती है। पाक की ओर से इसकी सूचना पहले ही भारत को दी जा चुकी है। पाकिस्तान ने इसकी सूचना 26 अगस्त को भारतीय अधिकारियों से साझा कर दी थी।

यह भी पढ़ें- दिल्‍ली-लाहौर मैत्री बस सेवा अब भारत की ओर से भी हुई रद्द

अभी हाल ही में पाकिस्तान सरकार में मंत्री फवाद चौधरी ने टि्वटर पर ऐलान किया था कि पाकिस्तानी सरकार भारत के लिए सभी एयररूट बंद करने के फैसले पर विचार कर रही है। इसी के बाद खबर आई कि पाकिस्तान ने अपने कराची एयरस्पेस को तीन दिन के लिए बंद किया है, हालांकि इसमें उसने भारत के रूट की बात नहीं की थी।

यह भी पढ़ें- पाकिस्‍तान की बौखलाहट पर भारतीय सेना अध्‍यक्ष ने कहा, हर हरकत का मिलेगा जवाब