#Video: पाकिस्तान में बड़ा विमान हादसा, रिहायशी इलाके में गिरा प्लेन, 98 लोगों की मौत

पाकिस्तान एयरलाइंस
विमान हादसे से क्षतीग्रस्त मकान व उठता हुआ धुंआ।

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क। पाकिस्तान एयरलाइंस का विमान ए 320 कराची एयरपोर्ट के पास लैंडिंग से पहले शुक्रवार को हादसे का शिकार हो गया। विमान लाहौर से कराची जा रहा था। विमान हादसे में 98 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। हादसे की स्थिति को देखते हुए मरने वालों की संख्‍या में इजाफा होना तय माना जा रहा है। लैंडिंग से पहले यह हादसा हुआ।

विमान मालिर में मॉडल कॉलोनी के पास जिन्ना गार्डन इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, विमान में कुल 107 लोग सवार थे। इनमें 99 यात्री और आठ क्रू मेंबर शामिल थे। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। कई घरों में नुकसान पहुंचा है। रिहायशी इलाके के कई घरों में आग लग गई। तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें- हेरात से दिल्ली आ रहा यात्री विमान क्रैश, 110 लोग थे सवार

मिली जानकारी के अनुसार इंजन फेल होने की वजह से हादसा हुआ। कम से कम सात घरों को क्षति पहुंची है। विमान हादसे के बाद चारों तरफ धुऐं का गुबार उठा, जबकि गाड़ियों में आग लग गई है। इस हादसे से जान-माल के काफी नुकसान होने का अंदेशा है। रात तक लोगों को घरों से निकालने की कोशिश जारी थी। कराची के अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

दुर्घटना पर पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान ने ट्वीट कर कहा कि, “पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआइए) के क्रैश से हैरान और दुखी हूं। मैं पीआइए के सीईओ अर्शद मलिक के संपर्क में हूं। वो कराची के लिए निकल गए हैं। रेस्क्यू और रिलीफ टीम जमीन पर है। इस वक्त यही हमारी प्राथमिकता है। तत्काल जांच के आदेश दे दिए गए हैं। मृतकों के परिवार वालों के लिए दुआएं और संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।”

यह भी पढ़ें- अभ्‍यास के दौरान पाकिस्‍तान का लड़ाकू जेट विमान दुर्घटनाग्रस्‍त, दो पायलटों की मौत