हेरात से दिल्ली आ रहा यात्री विमान क्रैश, 110 लोग थे सवार

विमान क्रैश
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क। अफगानिस्तान में सोमवार को दिल दहला देने वाला एक बड़ा हादसा हो गया है। अफगानिस्तान के पूर्वी गजनी प्रांत के देह याक जिले में यात्री विमान क्रैश हो गया। एरियान अफगान एयरलाइंस के इस विमान में 110 लोग सवार थे और यह हेरात से दिल्ली के लिए उड़ान भर रहा था।

स्थानीय समयानुसार दोपहर एक बजके दस मिनट पर यह घटना हुई। जिस इलाके में विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, वह तालिबान के नियंत्रण में है, फिलहाल, हादसे में मारे गए लोगों की जानकारी नहीं है। वहीं गजनी प्रांत के गवर्नर के प्रवक्‍ता आरिफ नूरी ने हादसे के बाद कहा, देह याक जिले में स्थानीय समयानुसार एक बजके दस मिनट (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार आठ बजकर 40 मिनट) पर एक विमान हादसे का शिकार हो गया।

यह भी पढ़ें- ईरान ने माना, गलती से मार गिराया था यूक्रेन का यात्री विमान

विमान में आग लगी हुई है और ग्रामीण इसे बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।” उन्होंने कहा, हम अब भी नहीं जानते हैं कि क्या यह सैन्य विमान था या वाणिज्य।” फिलहाल, हादसे में मारे गए लोगों की जानकारी नहीं है। यह इलाका तालिबान के नियंत्रण में है। दुर्घटना के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है।

बता दें कि पूर गजनी प्रांत पहाड़ी इलाका है जो हिंदूकुश की तलछटी में बसा है। ठंड के दिनों में यहां कड़ाके की सर्दी पड़ती है और मौसम भी ज्यादातर खराब रहता है। इससे पहले साल 2005 में अफगानिस्तान में बड़ा विमान हादसा हुआ था। कम एयर फ्लाइट का विमान पश्चिमी हेरात से काबुल के लिए उड़ान भरा था। मौसम खराब होने के कारण पहाड़ी इलाके में यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, हालांकि युद्ध के दौरान अफगानिस्तान  में कई विमान हादसे हुए हैं।

यह भी पढ़ें- कजाकिस्तान: 100 यात्रियों को ले जा रहा प्लेन दो मंजिला इमारत से टकराया, 14 की मौत