UP में सात IAS अफसरों के तबादले, जानें किसे मिली कहां तैनाती

तबादला

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। योगी सरकार ने सोमवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए सात आइएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। शासन ने मथुरा, रायबरेली, बरेली और फतेहपुर के मुख्य विकास अधिकारी बदल दिए हैं।

इस क्रम में मथुरा के मुख्‍य विकास अधिकारी राम नेवास को विशेष सचिव, चिकित्‍सा शिक्षा विभाग की जिम्‍मेदारी दी गई है। जबकि रायबरेली के मुख्‍य विकास अधिकारी राकेश कुमार को विशेष सचिव, पंचायती राज विभाग के पद पर तैनाती मिली है।

यह भी पढ़ें- यूपी में हुए 48 PPS अफसरों के तबादले, जानें किसे कहां मिली तैनाती

वहीं बरेली के मुख्‍य विकास अधिकारी सत्येंद्र कुमार को विशेष सचिव, बेसिक शिक्षा विभाग की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा श्रावस्‍ती के ज्‍वाइंट मजिस्‍ट्रेट चंद्र मोहन गर्ग को स्‍थानांतरित करते हुए बरेली के मुख्‍य विकास अधिकारी के पद पर तैनाती मिली है।

साथ ही योगी सरकार ने मथुरा के ज्‍वाइंट मजिस्‍ट्रेट अभिषेक गोयल को स्‍थानांतरित करते हुए रायबरेली का मुख्य विकास अधिकारी बनाया है, जबकि जौनपुर के ज्‍वाइंट मजिस्‍ट्रेट सत्‍य प्रकाश को फतेहपुर के मुख्‍य विकास अधिकारी जिम्‍मेदारी मिली है।

वहीं मथुरा के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितिन गौर का स्‍थानांतरण न करते हुए केवल उनकी जिम्‍मेदारी बदली गई है। अब उन्‍हें मथुरा के मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें- यूपी में 140 PPS अफसरों के तबादले, एक क्लिक पर देखे पूरी लिस्‍ट