PM मोदी ने प्रचार पर खर्च किए 3044 करोड़, इतने सरकारी धन से हर गांवों में हो सकती थी शिक्षा व अस्‍पताल की व्‍यवस्‍था: मायावती

गोरखपुर में दलित हत्या
बसपा सुप्रीमो मायावती। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती ने शनिवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि भाजप हमेशा मुख्य मुद्दों से ध्यान हटा कर लोगों को जाल में फंसाती है। साथ ही मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर प्रचार-प्रसार के लिए जनता का पैसा बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए यह दावा किया कि पीएम मोदी ने विज्ञापनों पर 3044 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। उन्होंने कहा कि इतने पैसों में उत्तर प्रदेश जैसे पिछड़े राज्य के हर गांव में शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल की सुविधा प्रदान करने के लिए खर्च किया जा सकता है।

बसपा मुखिया ने आज ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा कि बीजेपी और पीएम अपनी सरकार की विफलताओं से लोगों का ध्यान हटाने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी, जो अपने राज्य में भी असहाय है, “बेरोजगारी और गरीबी जैसे गंभीर मुद्दों का समाधान करने में बुरी तरह विफल रही है। प्रधानमंत्री किसी भी तरह की सार्वजनिक बहस से भागते हैं।

यह भी पढ़ें-योगी सरकार के बजट पर मायावती का तंज, केवल संगम स्नान से नहीं धुल सकते सरकारों के पाप

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि पार्टी हमेशा मुख्य मुद्दों से ध्यान हटा कर लोगों को जाल में फंसाती है। अब चुनाव जीतने के लिए भाजपा विपक्षी दलों के “गड़े मुर्दों की खुदाई” भी कर रही है। लेकिन जनता अब उनके झांसे में नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा गठबंधन इस बार भाजपा को पछाड़ देगा।

यह भी पढ़ें-मोदी के शाही खर्च वाले शिलान्‍यासों से आज देश को मिलेगी मुक्ति, लेकिन जनता दूसरे हथकंडों से भी रहे सावधान: मायावती 

वहीं अपने एक अन्‍य ट्वीट में बसपा मुखिया ने कहा कि पीएम मोदी ज्यादातर शिलान्यास आदि में ही लगातार व्यस्त रहे और प्रचार-प्रसार पर 3044 करोड़ खर्च किया। इस सरकारी धन से उत्तर प्रदेश जैसे पिछड़े राज्य के हर गांव में शिक्षा व अस्पताल की व्यवस्था हो सकती थी, लेकिन बीजेपी के लिये प्रचार का ज्यादा महत्त्व है शिक्षा व जनहित का नहीं।

यह भी पढ़ें-देश की सुरक्षा पर ध्यान देने के बजाए प्रधानमंत्री को है अपनी पार्टी की चिन्ता: मायावती