आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। रविवार शाम को अगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की ओर से की जाने वाली प्रेसवार्ता से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने न सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यप्रणाली पर सीधे तौर पर सवाल खड़ा किया है, बल्कि उन्होंने देश की जनता को सावधान रहने को कहा है।
यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री ने रविवार को चुनाव आयोग द्वारा नई दिल्ली में प्रेसवार्ता किए जाने की घोषणा के बाद सोशल मीडिया को सहारा बनाते हुए प्रधानमंत्री पर हमला बोला है। मायावती ने आज दोपहर अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से ट्विट करते हुए कहा कि बहुप्रतीक्षित लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की आज शाम घोषणा होते ही आचार संहिता के लागू हो जाने से पीएम मोदी की खोखली व हवाहवाई घोषणाओं व शाही खर्च वाले इनके सरकारी शिलान्यास आदि प्रोग्रामों से देश को मुक्ति तो मिल जायेगी, लेकिन जनता इनके अन्य हथकंडों से भी सावधान रहे।
यह भी पढ़ें- मोदी सरकार की नीति पर मायावती ने उठाया सवाल, सम्मान नहीं खुला अपमान है किसानों को प्रतिदिन 17 रुपए देना
बताते चलें कि आज शाम पांच बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा अन्य चुनाव आयुक्तों के साथ प्रेसवार्ता करेंगे। जिसको लेकर कहा जा रहा है कि आज ही लोकसभा चुनाव की घोषणा कर दी जाएगी। वहीं चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता देशभर में लागू हो जाएगी।
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव में गठबंधन की जीत के लिए मायावती ने बसपा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दिए ये निर्देश, मोदी-योगी सरकार पर भी बोला हमला
इसके अलावा आज की प्रेसवार्ता से ये भी उम्मीद है कि चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव के साथ-साथ उड़ीसा, सिक्किम, आंध्र प्रदेश, और अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की भी घोषणा कर सकता है। इन राज्यों की विधानसभा का कार्यकाल अगले कुछ महीनों में समाप्त हो रहा है।
यह भी पढ़ें- बसपा के पूर्व सांसद, कद्दावर मुस्लिम नेता समेत सैंकड़ों नेता-कार्यकर्ता ने ली कांग्रेस की सदस्यता
बहुप्रतीक्षित लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की आज शाम घोषणा होते ही आचार संहिता के लागू हो जाने से पीएम श्री मोदी की खोखली व हवाहवाई घोषणाओं व शाही खर्चों वाले इनके सरकारी शिलान्यास आदि प्रोग्रामों से देश को मुक्ति तो मिल जायेगी लेकिन जनता इनके अन्य हथकंडों से भी सावधान रहे।
— Mayawati (@Mayawati) March 10, 2019