आचार संहिता लागू होने से पहले योगी सरकार ने आयोग, परिषद व बोर्ड के 72 पदाधिकारी-सदस्य किए घोषित, देखें किसेे मिला मौका

अत्याधुनिक न्यायालय
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। रविवार को लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से कुछ घंटे पहले योगी सरकार ने भाजपा के कद्दावर नेताओं के साथ ही कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर और अनुप्रिया पटेल की पार्टी के नेताओं व अन्‍य को भी तोहफा दिया है।

चुनाव आयोग द्वारा शाम पांच बजे प्रेसवार्ता किए जाने की जानकारी सामने आने के बाद आज दोपहर में प्रदेश के विभिन्न बोर्ड, आयोग,निगम व परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों के नामों को प्रदेश सरकार ने मंजूरी देते हुए उनकी सूची जारी कर दी है।

यह भी पढ़ें- 11 अप्रैल से सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, 23 मई को आएंगे नतीजे, जानें कुछ अहम बातें

भाजपा के प्रदेश उपाध्‍यक्ष जयेंद्र प्रताप सिंह (जेपीएस) राठौर को महत्‍वपूर्ण जिम्‍मेदारी देते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का जहां अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं फिल्म अभिनेता तथा कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।

यह भी पढ़ें- सम्‍मेलन में बोले अमित शाह, यूपी में लोकसभा की 74 सीटें जीतेगी भाजपा, बूथ अध्‍यक्षों में भी भरा जोश

इसी प्रकार योगी सरकार की ओर से जारी की गयी लिस्‍ट में भाजपा व उसकी सहयोगी पार्टियों से जुड़े कुल 72 लोगों के नाम है। जिन्‍हें लोकसभा चुनाव से पहले विभिन्‍न बोर्ड में जिम्‍मेदारी दी गयी है। कहा जा रहा है ये वो लोग हैं, जिन्‍हें योगी सरकार में जगह नहीं मिल सकी या फिर लोकसभा चुनाव में उन्‍हें साधना भाजपा के लिए बेहद जरूरी है।

बोर्ड, आयोग,निगम व परिषद

बोर्ड, आयोग,निगम व परिषद

बोर्ड, आयोग,निगम व परिषद

बोर्ड, आयोग,निगम व परिषद

बोर्ड, आयोग,निगम व परिषद

यह भी पढ़ें- ओम प्रकाश राजभर का योगी सरकार को झटका, कहा पिछड़ों को नहीं दिला पा रहा अधिकार इसलिए छोड़ रहा हूं प्रभार