दो साल का रिर्पोट कार्ड पेश कर बोले योगी, कांग्रेस ने बनाया बिमारू राज्‍य तो सपा-बसपा के कार्यकाल में दंगें थे यूपी की पहचान

रिर्पोट कार्ड
प्रेसवार्ता में अपनी बात रखते सीएम योगी साथ में महेंद्र नाथ पांडेय।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। योगी सरकार के दो साल पूरे होने पर मंगलवार को भाजपा के प्रदेश मुख्‍यालय पर प्रेसवार्ता कर यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने न सिर्फ अपने दो साल के कार्यकाल की उपलब्धियां मीडिया को गिनाई, बल्कि रिर्पोट कार्ड पेश करते हुए विपक्षी दलों पर भी जोरदार हमला बोला है।

कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए योगी ने आज कहा कि आजादी के बाद से सबसे ज्यादा समय कांग्रेस ने प्रदेश में शासन किया, लेकिन उसने विकास करने की जगह प्रदेश को बीमारू राज्य की उपाधि दिलवाई। जिसके चलते प्रदेश में बेरोजगारी बहुत ज्‍यादा बढ़ गई, किसानों की स्थिति दयनीय हो गई। युवा अपने प्रतिभा कहीं और जाकर दिखाने लगे, पलायन शुरू हो गया था।

यह भी पढ़ें- आचार संहिता लागू होने से पहले योगी सरकार ने आयोग, परिषद व बोर्ड के 72 पदाधिकारी-सदस्य किए घोषित, देखें किसेे मिला मौका

कांग्रेस के बाद सीएम ने सपा-बसपा को यूपी की बदहाली का जिम्‍मेदार बताते हुए कहा कि 1990 के बाद सपा को चार बार जबकि बसपा को तीन बार यूपी को चलाने का मौका मिला, लेकिन सात बार के सपा-बसपा सरकार के कार्यकाल में उत्‍तर प्रदेश में व्यापक अराजकता का दौर शुरू हो गया था। हत्या, बलात्कार, लूट, दंगे यह प्रदेश की पहचान बन गए।

सत्ता का संरक्षण पाकर माफिया संसाधनों की मचाए थे लूट

सपा-बसपा पर हमला जारी रखते हुए योगी ने कहा कि खनन माफिया, भू माफिया, वन माफिया सत्ता का संरक्षण पाकर प्रदेश के संसाधनों की लूट मचाए थे, घोटालों का भी एक लंबा दौर शुरू हो गया। प्रदेश के गन्ना किसानों की स्थिति बदहाल हो गई थी, उनके बकाये नहीं दिए गए थे। प्रदेश के अंदर पूरी तरह से अराजक स्थिति हो गई थी।

ऐसी स्थिति के बीच साल 2017 में यूपी की जनता ने भाजपा को यहां सरकार बनाने का अवसर दिया। जिसके बाद हमारे ऊपर प्रदेश की जिम्मेदारी आई थी। हमने 24 महीने में प्रदेश की उन तस्वीर को बदलने की कोशिश की जिसके ऊपर कई बदनुमा दाग लगा था। योगी ने आगे कहा कि हमें खुशी हो रही है कि ये वही प्रदेश है जिसकी पहचान दंगों से होती थी, लेकिन 24 महीने के कार्यकाल को पूरा करने के बाद हमने इसकी पहचान बदलने का काम किया।

हमारे विकास का सबूत है प्रियंका की यात्रा

प्रियंका गांधी की यात्रा पर बात करते हुए योगी ने कहा कि प्रियंका वाड्रा का गंगा में यात्रा करना, इस बात का सबूत है कि हमने विकास किया है। गंगा की निर्मलता पर अब कांग्रेस समेत विपक्षी दलों को कोई भी प्रश्‍न उठाने का अधिकार नहीं है। मुझे बड़ी प्रसन्नता हुई, कि प्रियंका वाड्रा प्रयागराज से वाराणसी तक गंगा में बोट के माध्यम से यात्रा कर रही हैं।

तंज कसते हुए योगी ने आगे कहा कि अच्छा होता राहुल भी अपने सहयोगी सपा-बसपा के मित्रों को साथ लेकर जाते और नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्‍त करते, क्योंकि मोदी के कारण आज गंगा चलने और आचमन करने लायक हुई है। सीएम ने आगे कहा कि जिस काम को सपा-बसपा और कांग्रेस की प्रियंका वाड्रा की चार पीढ़ी नहीं कर पाई। आज वो काम प्रधानमंत्री के नमामि गंगे परियोजना से सफल हुआ है, इसलिए सभी को नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्‍त करना चाहिए।

अब देश में एक नजीर बन गया है उत्तर प्रदेश

अपनी उपलब्धियों को गिनाते हुए सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश सुरक्षा को लेकर अब देश में एक नजीर बन गया है, यही वजह है कि यहां पर अब निवेश होने लगे हैं। पिछले दो सालों के दौरान जो निवेश हुआ वो पिछले दस सालों में नहीं हुआ था। अब निवेश की वजह से यहां के 15 लाख से अधिक नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराने में कामयाब रहे हैं। किसानों के लिए प्रदेश में पहले बिचौलिए सक्रिय थे, लेकिन हमारी सरकार ने उनको भी खत्म किया। साथ ही अब सरकार ने रिकॉर्ड तोड़ गेहूं व धान खरीदने का भी काम किया है।

यह भी पढ़ें- पदयात्रा कर जनता से मिले डिप्‍टी सीएम, कहा कमजोर व पीड़ित के लिए लगातार प्रयास कर रही भाजपा सरकार

इस दौरान योगी ने पीएम का भी आभार जताते हुए कहा कि हम सब आभारी है कि किसानों के लिए नरेंद्र मोदी ने एमएसपी देने के लिए प्रावधान बनाया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से भी प्रधानमंत्री ने किसानों का सम्मान करने का काम किया है। इससे किसानों का जीवन स्तर बढ़ेगा। अब तक प्रदेश के दो करोड़ 14 लाख किसान लाभान्वित हो चुके है।

मुख्‍यमंत्री प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए आगे कहा कि “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” पर भी हमारी सरकार ने काम किया है। साथ ही महिलाओं को मजबूत करने के लिए सुमंगला योजना भी सरकार चला रही है।

लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस ने बचाई 78 हजार की जान

वहीं लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस से अब तक यूपी में उनके कार्यकाल के दौरान 78 हजार गंभीर रोगियों की जान बचाई जा सकी है। प्रदेश के 53 जिलों में जहां हॉस्पिटल सुविधा नहीं थी, वहां हेल्थ मोबाइल यूनिट खुद मरीज के द्वार पहुंच रही है। सरकारी अस्पतालों का उच्चीकरण गया किया है। साथ ही 110 औषधि केंद्र खोले गए हैं और यूपी में सात सात करोड़ 57 लाख बच्चों का टीकाकारण भी किया जा चुका है।

शिक्षा के क्षेत्र में मीडिया से बात करते हुए सीएम ने आज दावा किया कि यूपी में एक लाख विद्यालयों को कायाकल्प योजना के तहत सरकार ने उनके स्‍तर में सुधार किया है। प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा के प्रदेश डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, डॉ. दिनेश शर्मा व प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर भी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव के लिए BJP के IT विभाग ने कसी कमर, दिनेश शर्मा ने कहा बनाएं 50 हजार WhatsApp ग्रुप, करें ये तैयारियां