आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। भाजपा सिर्फ वोट मांगने के लिये ही नहीं, बल्कि लगातार जनता के बीच पहुंचकर मोदी और योगी सरकार की योजनाओं की जानकारियां पहुंचा रही है। चाहे वह चौपाल के रूप में हो या पदयात्रा के रूप में। विगत चार सालों में अनेक बार बीजेपी कार्यकर्ता, पार्टी एवं सरकार का संदेश लेकर जनता के बीच पहुंचे हैं।
यह बातें सूबे के उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा एवं विधायक डा. नीरज बोरा, पार्षद देवशर्मा मुन्ना मिश्रा के साथ उत्तर विधानसभा के त्रिवेणीनगर वार्ड में पदयात्रा के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने जनता से मुलाकात कर अगामी लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से बीजेपी का साथ देने की भी अपील की।
वहीं डिप्टी सीएम ने अपनी पार्टी की बात करते हुए कहा कि भाजपा की सरकारें गरीब, कमजोर, पीड़ित तक योजनओं का लाभ पहुंचाने के लिये लगातार प्रयास कर रही है।
पदयात्रा के दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व लखनऊ लोकसभा प्रभारी डा. रमापतिराम त्रिपाठी ने कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, कैण्ट विधानसभा प्रभारी विनोद बाजपेयी, पार्षद रूचिता, मिश्रा के साथ कैण्ट विधानसभा के चित्रगुप्तनगर वार्ड एवं मध्य विधानसभा में विधानसभा प्रभारी मनोहर सिंह, संयोजक अमित गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष दीपक सोनकर के साथ राजेन्द्रनगर वार्ड में पदयात्रा कर जनता को भाजपा सरकार की योजनाएं बताने के साथ ही वोट देने की अपील की।
दूसरी ओर अवध क्षेत्र अध्यक्ष सुरेश तिवारी ने महानगर महामंत्री व पदयात्रा संयोजक रामऔतार कनौजिया के साथ उत्तर विधान के मल्लाही टोला वार्ड में पदयात्रा की।