बीएड टीईटी 2011 के अभ्‍यर्थियों से बोले, डिप्‍टी सीएम शिक्षामित्रों का किया निपटारा अब आपकी बारी

बीएड टीईटी
उप मुख्यमंत्री से वार्ता करता बीएड टीईटी का प्रतिनिधिमंडल।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। तमाम आश्‍वासनों और प्रदर्शनों के बाद भी नियुक्ति के लिए संघर्ष कर रहें बीएड टीईटी 2011 के अभ्‍यर्थियों ने सोमवार को लखनऊ में उप मुख्‍यमंत्री दिनेश शर्मा से उनके कार्यालय में मुलाकात की। मान बहादुर सिंह चंदेल के नेतृत्‍व में डिप्‍टी सीएम से मिले प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व में गठित की गयी कमेटी की रिपोर्ट के बारे में जानकारी ली। प्रतिनिधिमंडल ने नाराजगी जताते हुए उप मुख्‍यमंत्री से कहा कि लगभग दो महीना बीत जाने के बाद भी कमेटी ने अभ्‍यर्थियों की समस्‍या के संबंध में निर्णय स्‍पष्‍ट नहीं किया है।

यह भी पढ़ें- B.ed TET अभ्‍यर्थियों की तिरंगा यात्रा से घबड़ाएं अफसर, बंद कराएं ईको गार्डेन के गेट, हुआ ये निर्णय

इस बारे में जानकारी देते हुए मान बहादुर ने बताया कि डिप्‍टी सीएम ने कहा है कि उन्‍होंने दो महीना पहले ही अभ्‍यर्थियों को बता दिया था कि शिक्षामित्रों के मामले का निपटारा करने के बाद बीएड टीईटी 2011 के अभ्‍यर्थियों की समस्‍या का हल निकालने की पूरी कोशिश करेंगे। उन्‍होंने अब शिक्षामित्रों के मसले पर रिपोर्ट बनाकर सीएम के पास भेज दी है, इस दौरान उन्‍होंने ये बात उस समय वहां मौजूद शिक्षामित्रों के नेता जितेंद्र शाही से भी कही शिक्षामित्रों के काम से खाली होने के बाद अब वो बीएड टीईटी 2011 के अभ्‍यर्थियों को राहत दिलाने वाला रास्‍ता निकालकर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को रिपोर्ट सौंप देंगे।

यह भी पढ़ें- शिक्षकों की समस्‍याएं दूर करने में लगी योगी सरकार, जल्‍द ही भरे जाएंगे अध्‍यापकों के खाली पद: दिनेश शर्मा

इस दौरान अभ्‍यर्थियों ने रिपोर्ट में देर होने की बात उठाई तो जिसपर डिप्‍टी सीएम का कहना था कि बस थोड़ा समय और दीजिए कमेटी अधिक से अधिक अभ्‍यर्थियों को राहत दिलाने के लिए प्रयास कर रही है। साथ ही प्रतिनिधिमंडल द्वारा एक बार फिर नियुक्ति ड्रॉफ्टिंग के आधार पर दिए जाने की मांग उठाने पर दिनेश शर्मा ने कहा कि इसके लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- प्रदर्शन कर रहें B.ed TET के अभ्‍यर्थियों पर लाठीचार्ज, गर्भवती समेत दर्जनों घायल, दो गिरफ्तार

बताते चलें कि विगत माह मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बीएड टीईटी 2011 के अभ्‍यर्थियों की समस्‍या का हल निकालने के लिए उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की अध्‍यक्षता में कमेटी गठित की थी। जिसमें दिनेश शर्मा के अलावा राज्य मंत्री बेसिक शिक्षा संदीप सिंह, प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार, एपीसी व अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा प्रभात कुमार, सदस्य प्रमुख सचिव वित्त, प्रमुख सचिव न्याय दिनेश कुमार सिंह, संयुक्‍त सचिव बेसिक देव प्रताप सिंह, सचिव बेसिक शिक्षा मनीषा त्रिघाटिया, निदेशक बेसिक शिक्षा सर्वेंद्र विक्रम सिंह, उप निदेशक बेसिक शिक्षा गणेश कुमार, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा मौजूद थे। इन अधिकारियों व मंत्री वाली कमेटी को बीएड टीईटी 2011 के अभ्‍यर्थियों के संबंध में भी तमाम बिन्‍दुओं पर मंथन कर रिपोर्ट बनानी हैं।

यह भी पढ़ें- इस वजह से मां ने ही की थी विधान परिषद के सभापति के बेटे की दुपट्टे से गला कसकर हत्‍या, गिरफ्तार

वहीं आज उप मुख्‍यमंत्री से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में डॉ. नीलेश कुमार शुक्ला, अरुण शामली, आशीष सिंह आदि मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- वादा याद दिलाने और नाराजगी जताने पर भाजपा अध्‍यक्ष ने B.ed TET के अभ्‍यर्थियों से कह दी ये बड़ी बात