आरयू संवाददाता,
लखनऊ। नियुक्ति की मांग को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे बीएड टीईटी-2011 के अभ्यर्थियों ने आज राजधानी में बड़ा प्रदर्शन किया। तय समय सीमा बीतने के बाद भी सीएम से नहीं मिलने से नाराज बीएड टीईटी-2011 के अभ्यर्थियों का सैलाब प्रदेश के तमाम जिलों से राजधानी में आया। हाथों में तिरंगा लिए आलमबाग के ईको गार्डेन में जुटे हजारों अभ्यर्थियों के तिरंगा यात्रा निकालने की सूचना लगते ही पुलिस-प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए।
दोपहर दो बजे ईको गार्डेन से हजरतगंज तक तिरंगा यात्रा निकालने की जानकारी पर एएसपी पूर्वी सर्वेश्र कुमार मिश्रा, एसीएम तृतीय आनंद सिंह, सीओ आलमबाग संजीव सिन्हा, सीओ कैंट तनु उपाध्याय व आधा दर्जन थानों की फोर्स ने पीएसी और फॉयर ब्रिगेड के जवानों के साथ ईको गार्डेन पहुंचकर चारों गेट को बंद करा दिया।
पार्क में बंद हो जाने के बाद अभ्यर्थियों ने योगी सरकार और पिछली बार के प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज और मुकदमे का शिकार होने से नाराज प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें- अनशन कर रहे B.ED TET अभ्यर्थियों ने अब उठाई ऐसी मांग की जिम्मेदारों को पड़ेगा सोचना
इस बीच पुलिसकर्मियों ने गेट की ओर बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की जिसको लेकर उनके बीच काफी देर तक धक्का-मुक्की चलती रही। वहीं योगी सरकार और पुलिस प्रशासन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते बेकाबू हुए सैकड़ों प्रदर्शनकारी पार्क की दीवार फांदकर सड़क पर उतरकर नारेबाजी करने लगे। हालांकि घंटों मनाने के बाद प्रदर्शनकारी राष्ट्रगान के साथ शांत हुए।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे मान बहादुर सिंह चंदेल ने बताया कि एसीएम तृतीय और एएसपी पूर्वी ने कल शाम पांच बजे तक अभ्यर्थियों के दस सदस्यी मंडल को प्रमुख सचिव गृह, प्रमुख सचिव न्याय व प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा के साथ वार्ता कराने का आश्वासन दिया है। गुरुवार को मुलाकात के साथ ही अगर अभ्यर्थियों के हित में सार्थक हल नहीं निकलता है तो वह लोग एक बार फिर सड़कों पर उतरकर पिछली बार से बड़ा आंदोलन कर योगी सरकार को उसका वादा याद दिलाएंगे, लेकिन किसी भी हाल में इस बार बिना किसी ठोस कदम के वह लोग वापस राजधानी से न हीं जाएंगे।
प्रदर्शन के दौरान निलेश कुमार शुक्ला, सुनील यादव, अरविंद राजपूत, रामकुमार पटेल, रूकसाना खान, विभा पाल, पूनम आर्या, मनोज मौर्या, राहुल गुप्ता, वीरेंद्र पाल सिंह, स्मृति त्रिपाठी, सरिता वर्मा, पूनम प्रजापति, स्वाती गुप्ता, मनोज मुरेरिया, अशोक वर्मा समेत करीब 30 हजार अभ्यर्थी मौजूद रहें।
यह भी पढ़ें- बेरंग रही बीएड टीईटी अभ्यर्थियों की होली, धरना देकर मुख्यमंत्री से पूछा ये बड़ा सवाल