आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। नियुक्ति के लिए सात सालों से परेशान चल रहे बीएड टीईटी-2011 के अभ्यर्थियों के समर्थन में कांग्रेस ने एक बार फिर खुलकर योगी सरकार पर हमला बोलने के साथ ही अभ्यर्थियों पर दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग की है। कांग्रेस ने कहा कि योगी सरकार युवाओं को रोजगार देने में असफल होने के साथ ही उनपर लाठी बरसवाने के अलवा उन्हें अपराधी बनाने पर तुली हुई है।
सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्र राजपूत ने एक बयान जारी कर कहा कि नियुक्ति की मांग करने पर 29 मई को बीएड टीईटी-2011 के अभ्यर्थियों पर योगी सरकार की पुलिस ने बर्बर लाठीचार्ज कर दिया। जिसमें सैंकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी घायल हो गए। इस दौरान पुलिस ने महिला अभ्यर्थियों को भी नहीं बख्शा।
इसके बावजूद योगी सरकार इन निर्दोष घायल अभ्यर्थियों पर 147, 148, 283, 332, 336, 353, 427, 504, धारा 7 एवं धारा 3 जैसी गंभीर आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करने का काम कर रही है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने योगी सरकार पर हमला जारी रखते हुए मीडिया से आगे कहा कि सरकार का यह कदम न सिर्फ पूरी तरह से अलोकतांत्रिक एवं असंवैधानिक है, बल्कि युवाओं एव बेरोजगारों के प्रति उसके नकारात्मक रवैये को भी दर्शाता है।
सुरेन्द्र राजपूत ने अभ्यर्थियों का साथ देने का ऐलान करते हुए कहा कि कांग्रेस योगी सरकार से मांग करती है कि सभी अभ्यर्थियों पर लगाए गए अपराधिक मुकदमें तत्काल वापस लिए जाएं। ऐसा नहीं होने पर कांग्रेस अभ्यर्थियों के साथ उनके आंदोलन में पूरी तरीके से शामिल होगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी योगी सरकार की होगी।