आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। मंगलवार को नियुक्ति की मांग को लेकर विधानसभा का घेराव करने जा रहे बीएड टीईटी-2011 के अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज पर राजनीत शुरू हो रही है। मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अभ्यर्थियों के समर्थन में उतरने के बाद आज समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेताओं ने राज्यपाल राम नाईक से मुलाकात कर अभ्यर्थियों के पक्ष में मांग उठाई है।
नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद अहमद हसन के नेतृत्व में राज्यपाल से मिले प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के लिए दोषी पुलिस व प्रशासन के अफसरों पर कार्रवाई करने, अभ्यर्थियों के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमें वापस लेने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट के 25 जुलाई 2017 के आदेश का पालन करते हुए अभ्यर्थियों को बिना देर किए सेवायोजित किये जाने की मांग की है।
साथ ही ज्ञापन के माध्यम से शिकायत करते हुए प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि अभ्यर्थियों पर लगातार अत्याचार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद मंच से अभ्यर्थियों से वादा किया था कि उनकों नौकरी दी जाएगी, इसकी बाद भी वादा खोखला ही निकला। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी वासुदेव यादव, उदयवीर सिंह और संतोष यादव ‘सनी’ (सदस्य विधान परिषद गण) भी मौजूद रहें।
यह भी पढ़ें- बेरंग रही बीएड टीईटी अभ्यर्थियों की होली, धरना देकर मुख्यमंत्री से पूछा ये बड़ा सवाल