आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। नियुक्ति की मांग को लेकर सात सालों से संघर्ष कर रहे बीएड टीईटी 2011 के अभ्यर्थियों का धैर्य मंगलवार को जवाब दे गया। प्रदेशभर से आलमबाग स्थित ईको गार्डेन में जुटे अभ्यर्थियों ने योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विधानसभा घेराव करने के लिए कूच किया।
इस बीच पहले से तैयार पुलिस बल ने कुछ दूर जाने पर उन्हें रोकने का प्रयास किया। जिसपर कई बार आश्वासन के बाद भी नियुक्ति के लिए कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित अभ्यर्थी सड़क जाम करने लगे। इस दौरान पुलिस ने कैंटोमेंट चौराहे के पास अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज शुरू कर दिया। भीषण गर्मी के बीच पुलिस प्रदर्शनकारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने लगी। जिसमें दर्जनों पुरुष व कई महिला अभ्यर्थी भी घायल हुई हैं।
यह भी पढ़ें- नियुक्ति के लिए कल राजधानी में जुटेंगे B.ed TET के हजारों अभ्यर्थी, ये होगी रणनीति
जिनकों इलाज के लिए सिविल व अन्य अस्पताल में पहुंचाया गया। प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों के परिजनों को भी चोटें आईं हैं। वहीं इस दौरान राह चलते लोग भी पुलिस की लाठी का शिकार बनें।
दूसरी ओर साथियों को घायल देख बेकाबू हुए प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। जिसमें इंस्पेक्टर कृष्णानगर अंजनी कुमार पाण्डेय समेत कई पुलिसकर्मियों को भी चोटें आईं हैं। आलमबाग से हजरतगंज के बीच पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच गोरिल्ला युद्ध जारी रहा।
तनाव को देखते हुए दर्जनों थानों की पुलिस व पीएस बल के अलावा प्रशासन के अधिकारी भी मामले को संभालने में लगे थे। हालांकि योगी सरकार और भाजपा पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शनकारी इस बार मानने को तैयार नहीं थे।
पुलिस की लाठीचार्ज में विभा पाल, सुनील यादव व रोजी कमली कानपुर, राहुल गुप्ता मिर्जापुर, राज बहादुर महोबा समेत दर्जनों अभ्यर्थी घायल हो गए।
वहीं इससे पहले पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों से बीएड टीईटी 2011 के अभ्यर्थी ईको मैदान में जुटना शुरू हो गए थे। अभ्यर्थी हाथ में नारों लिखीं तख्तियां और टोपी लगाए नारेबाजी करते रहे।
गौरतलब है कि प्रदेश भर के बीएडी टीईटी अभ्यर्थियों ने सरकारी ओर से कोई राहत न मिलती देख 29 मई को जोरदार आंदोलन की चेतवानी दी थी।
राजधानी के इको गार्डेन पार्क में सुबह से बीएड टीईटी संघर्ष मोर्चा 2011 के बैनर तले बड़ी संख्या में अभ्यर्थी एकत्रित होने लगे। दोपहर एक बजे तक किसी जिम्मेदार अधिकारी के मौके पर नहीं पहुंचने पर प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर उतरने का फैसला किया।
वहीं अपरान्ह चार बजे एएसपी पश्चिम सर्वेश्र कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रदर्शनकारियों के पथराव में कई पुलिसवालों को भी चोटें आईं हैं। फिलहाल वार्ता के लिए उनके प्रतिनिधिमंडल को शासन में बुलाया गया है। कानून-व्यवस्था संभालने के साथ ही प्रदर्शनकारियों की मांग भी सुनी जा रही है।