मंच से बोले अखिलेश, सपा सरकार में करेंगे शिक्षामित्रों को समायोजित, बीएड, TET, अनुदेशक व 69 हजार शिक्षक भर्ती के लिए भी किया बड़ा ऐलान

शिक्षामित्रों को समायोजित
गोरखपुर में जनसभा को संबोधित करते अखिलेश।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लंबे अरसे से परेशान चल रहे शिक्षामित्र व अनुदेशकों के लिए सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को बड़ी घोषणा की है। अखिलेश ने आज सीएम योगी के गढ़ कहे जाने वाले गोरखपुर में आयोजित एक जनसभा के मंच से ऐलान किया है कि सपा की सरकार उत्‍तर प्रदेश में बनने पर शिक्षामित्रों को समायोजित किया जाएगा साथ ही अनुदेशकों को भी सपा सरकार में नियमित करेंगे।

अखिलेश के इस बड़ी घोषणा पर जनसभा में जमकर अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगे। साथ ही यूपी के पूर्व सीएम ने ऐलान करते हुए कहा कि बीएड वालों को भी नौकरी दी जाएगी और टीईटी करने वाले व रोजगार सेवकों की भी सपा सरकार में सहायता करेंगे।

इस दौरान अखिलेश ने 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटाले का भी मुद्दा उठाते हुए कहा कि सपा ने तय किया है कि 69 हजार शिक्षक भर्ती वाला घोटाला ठीक करेंगे। दरोगा भर्ती 2016 को भी ठीक करेंगे। हमारे अनुदेशकों को नियमित करने का काम सपा सरकार में होगा। बीएड, शिक्षामित्र वाले साथियों को भी नौकरी देंगे, समायोजित करेंगे। बीजेपी के लोग पांच साल तक खजाना लूटते रहे। शिक्षा व्यवस्था चौपट कर दी। 11 लाख पद खाली हैं एक भी भर्ती नहीं की।

यह भी पढ़ें- नाराज चल रहे शिक्षामित्र, अनुदेशक व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की चुनाव में नहीं लगेगी ड्यूटी, योगी सरकार के प्रस्‍ताव पर आयोग की मुहर

सीएम योगी पर मंच से निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री गर्मी निकलने की बात कर रहे हैं हम नौकरी निकालेंगे। सपा सरकार में बीएड, टीईटी, शिक्षामित्र, अनुदेशक, रोजगार सेवक सबकी मदद करेंगे। भाजपा सरकार सब कुछ आउटसोर्स कर रही है। सपा सरकार समयबद्ध तरीके से आउटसोर्स व्यवस्था खत्म करेगी। कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करेगी। जातीय जनगणना कराएंगे।

यह भी पढ़ें- जनसभा में बोलीं प्रियंका, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों की समस्‍याएं दूर करने की जगह बरसाईं गयीं लाठियां

सपा अध्‍यक्ष ने हमला जारी रखते हुए कहा कि बाबा मुख्यमंत्री ने बिजली का कारखाना नहीं लगाया, लेकिन बिजली की कीमत बहुत बढ़ा दी है। सपा सरकार 300 यूनिट बिजली मुफ्त देगी। प्रदेश में महंगाई बेरोजगारी और किसानों की बर्बादी को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ 440 बोल्ट का करंट है।

यह भी पढ़ें- 69 हजार शिक्षक भर्ती: आरक्षण घोटाला के विरोध में अभ्यर्थियों ने किया मुख्‍यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन, पुलिस ने जबरन हटाया

सपा अध्‍यक्ष ने योगी आदित्‍यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि बाबा जी उन्‍हें दंगेश बताते है। वे अपना चेहरा शीशे में देख लें तो उन्हें पता चल जाएगा कि दंगेश कौन है? बस आईने में देखते वक्‍त धुआं न उड़ाएं उन्हें सच्चाई पता चल जाएगी।

इस दौरान अखिलेश ने जनता से समाजवादी गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने की पुरजोर अपील की। उन्होंने कहा भाजपा झूठ पार्टी है। उसने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया है। किसान, नौजवान, व्यापारी सभी उसके उत्पीड़न के शिकार हैं। इनसे सावधान रहने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें- वादा याद दिलाने और नाराजगी जताने पर भाजपा अध्‍यक्ष ने B.ed TET के अभ्‍यर्थियों से कह दी ये बड़ी बात