संविदा समाप्‍त करने की बात पर भड़के शिक्षामित्र, कहा ऐसा हुआ तो उठाएंगे यह कदम

शिक्षामित्र
लक्ष्मण मेला मैदान पर प्रदर्शन के लिए पहुंचे शिक्षामित्र। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। बीते 23 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी के कार्यक्रम में प्रदर्शन करने के दौरान जेल भेजे गए शिक्षामित्रों की संविदा समाप्‍त करने की बात सामने आने के बाद एक बार फिर शिक्षामित्रों का पारा हाई हो गया है। पहले से ही समान कार्य समान वेतन नहीं मिलने के साथ ही मात्र दस हजार रुपए मानदेय की बात से नाराज चल रहे शिक्षामित्रों ने इस पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें- जंतर-मंतर पहुंचे शिक्षामित्रों के सैलाब ने याद दिलाया मोदी और योगी को वादा, देखें वीडियो

आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र शाही ने अपने एक बयान में कहा कि शासन और प्रशासन पूरी हठधर्मिता पर उतारू हो गया है। जिसे किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से गिरफ्तार कर बनारस की जेल में बंद लगभग 36 साथियों की प्रशासन की लापरवाही के कारण ही 15 दिन के बाद जमानत हो पायी।

यह भी पढ़ें- राजधानी में आया शिक्षामित्रों का सैलाब, टोलप्‍लाजा पर लगाया जाम, देखें वीडियों

उसके बाद आज मीडिया के माध्‍यम से पता चला कि शासन व प्रशासन अब उक्‍त शिक्षामित्रों की संविदा समाप्‍त करने की कार्यवाही करना चाह रहा है, जो अपने आप में एक दमनकारी प्रयास है। उन्‍होंने रोष व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि ऐसी सरकार और ऐसा प्रशासन आज से पहले कभी देखने को नहीं मिला।

यह भी पढ़ें- फिर मजबूत हुई शिक्षामित्रों की उम्मीद, अब हरीश साल्वे सुप्रीम कोर्ट में रखेंगे पक्ष

वहीं जितेंद्र शाही ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार और प्रशासन मिलकर हमारे किसी भी शिक्षामित्र के साथ इस तरह की कार्रवाई करती है तो हम लोग न सिर्फ उसका विरोध करेंगे, बल्कि शिक्षामित्र सड़कों पर उतरकर आंदोलन के लिए भी मजबूर हो जाएंगे। प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि शिक्षामित्रों की दिक्‍कतों को मानवता के आधार पर समझते हुए योगी सरकार को हठधर्मिता और तानाशाही रवैया छोड़कर शिक्षामित्रों के प्रति नरम रवैया अपनाना चाहिए, जिससे शिक्षामित्रों का भविष्य सुरक्षित हो सके।

यह भी पढ़ें- मोदी के कार्यक्रम में हंगामा करने पर महिलाओं समेत 37 शिक्षामित्रों को भेजा गया जेल

बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में कार्यक्रम से पहले शिक्षामित्रों के प्रतिनिधिमंडल को प्रधानमंत्री से मिलाने की बात कही गई थी। प्रतिनिधिमंडल का डीएलडब्‍लू स्थित गेस्‍ट हाउस में प्रधानमंत्री से मिलाने का समय देने के साथ ही वाराणसी प्रशासन की ओर से पास तक बनाया गया था।

यह भी पढ़ें- जानें बीजेपी सांसद के साथ शिक्षामित्रों के मिलने पर क्‍या बोले योगी

हालांकि सुबह प्रधानमंत्री के सामने अपनी समस्‍या बताने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल को पुलिस-प्रशासन ने अपनी कस्‍टडी में ले लिया था। दोपहर तक अपने नेताओं का पता नहीं चलने पर शिक्षामित्रों ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्‍थल पर हंगामा और प्रदर्शन किया था। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने दस महिलाओं समेत कुल 37 शिक्षामित्रों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

यह भी पढ़ें- प्रदर्शन कर रहे शिक्षामित्रों पर फायरिंग, लाठीचार्ज, 30 घायल, मुकदमा भी दर्ज

नोट- अगर आपको हमारी खबर अच्‍छी लगी तो इसे अपने फेसबुक ग्रुप और ट्विटर पर भी जरूर शेयर करें। साथ ही आगे भी खबरों को सीधे पाने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के अलावा ट्विटर पर हमें फॉलो भी कर सकते है