अभ्‍यर्थियों पर लाठीचार्ज
अभ्‍यर्थियों को खदेड़ती पुलिस।

आरयू संवाददाता, 

लखनऊ। सहायक अध्यापक भर्ती के खाली पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर शुक्रवार को प्रदेश भर के जिलों से लखनऊ पहुंचे 68500 सहायक शिक्षक के अभ्‍यर्थियों ने हजरतगंज में विधानसभा व बीजेपी कार्यालय के सामने विरोध-प्रदर्शन किया। अभ्‍यर्थियों ने सड़क पर बैठकर नारेबाजी की।

वहीं मौके पर अभ्यर्थियों को हटाने पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उन्‍हें हटाने का प्रयास किया, लेकिन वो नहीं माने। इस दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया। जिसके बाद वहां भगदड़ मच गयी। इलाके को अभ्‍यर्थियों से खाली कराने के लिए पुलिसवालों ने उन्‍हें दौड़ाकर पीटा जिसमें कई प्रदशनकरियों को चोंटें आयीं हैं। अभ्‍यर्थी कटऑफ कम करके नियुक्ति की मांग लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।

यह भी पढ़ें- नियुक्ति के लिए अभ्‍यर्थियों ने किया रामचरितमानस का पाठ, घसीटकर ले गयी पुलिस, FIR भी दर्ज, देखें वीडियो

अभ्यर्थियों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग की सहायक अध्यापक के 68500 पदों पर शिक्षक भर्ती के लिए सरकार ने 30 और 33 फीसदी कटऑफ निर्धारित की थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 40 और 45 फीसदी कर दिया गया। जो अभ्‍यर्थियों के साथ सरासर अन्‍याय है।

यह भी पढ़ें- जानें 68500 शिक्षकों की भर्ती व शिक्षामित्रों पर अनुपमा जायसवाल ने विधानसभा में दिया क्‍या जवाब

वहीं हजरतगंज से पहले अभ्‍यर्थियों ने ट्रेनों से चारबाग पहुंचने के बाद स्‍टेशन के पास भी प्रदर्शन किया। सड़कों पर अभ्‍यर्थियों के बैठकर नारेबाजी करने से यातायात ठप हो गया। जिसके बाद मौके पर पहुंचीं हुसैनगंज पुलिस ने हल्‍का बल प्रयोग कर वहां से खदेड़ दिया था। शाम को इंस्‍पेक्‍टर हजरतगंज ने लाठीचार्ज की बात से इंकार करते हुए कहा कि अभ्‍यर्थियों को सिर्फ सड़क से हटाया गया था। वहीं अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका पता लगाया जा रहा है। दूसरी ओर इंस्‍पेक्‍टर हुसैनगंज ने बताया कि अभ्‍यर्थियों को सड़क से हटाने के बाद अब उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज की जाएगी।

यह भी पढ़ें- दूसरे दिन SCERT और सड़क से खदेड़े गए अभ्‍यर्थी, कई बेहोश, तस्वीरों में देखें दर्द

यहां बता दें कि बेसिक शिक्षा विभाग की सहायक अध्यापक के 68500 पदों पर शिक्षक भर्ती के लिए सरकार ने 40 और 45 प्रतिशत कटऑफ निर्धारित की थी, जिसे बाद में कम करके 30 और 33 प्रतिशत कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने विधानसभा में उठाया युवाओं, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, शिक्षकों और BTC अभ्‍यर्थियों का मुद्दा

परीक्षा के बाद एक अभ्यर्थी ने कम की गई कटऑफ को कोर्ट में चैलेंज किया, जिसके बाद हाईकोर्ट ने कटऑफ कम करने के आदेश पर रोक लगा थी। इसके बाद विभाग ने 40 और 45 प्रतिशत कटऑफ वालों को ही शिक्षक भर्ती में क्वालिफाई माना।

यह भी पढ़ें- नौकरी के लिए राजधानी में आया पुलिस अभ्‍यर्थियों का सैलाब, प्रदर्शन के दौरान गोमती में भी कूदे, देखें वीडियो

इसके चलते हजारों अभ्यर्थी भर्ती से बाहर हो गए। इस भर्ती में अभी भी करीब 27 हजार पद खाली हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार कोर्ट में जाकर कटऑफ कम कराने के लिए राहत का आदेश लेकर आए। अभ्यर्थियों के अनुसार सरकार की लचर पैरवी के चलते ही अभ्यर्थियों को राहत नहीं मिली थी। भर्ती की मांगों को लेकर अभ्‍यर्थी सूबे की राजधानी में पहले भी कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें- प्रदर्शन कर रहें B.ed TET के अभ्‍यर्थियों पर लाठीचार्ज, गर्भवती समेत दर्जनों घायल, दो गिरफ्तार