बिना सूचना के एलडीए ने आयोजित किया प्राधिकरण दिवस, नहीं आए फरियादी

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। दिवाली की छुट्टी की खुमारी में लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारी ऐसा खोए की जनता को महीने में एक बार आयोजित होने वाले प्राधिकरण दिवस की जानकारी देना ही भूल गए। यही वजह रही है कि आज एलडीए में बिना सूचना के आयोजित प्राधिकरण दिवस में न के बराबर फरियादी पहुंचे। वहीं जिम्‍मेदारों की इस भूल के चलते अब आवंटियों को कुल दो महीने बाद प्राधिकरण दिवस में आने का मौका मिलेगा।

सुबह ही शुरू होने वाले प्राधिकरण दिवस में करीब 50 अफसर इंजीनियर और कर्मचारी फरियादियों की राह तकते रहे, लेकिन अन्‍य पिछले प्राधिकरण दिवसों में 60 से 100 की संख्‍या तक आने वाले फरियादियों की संख्‍या रिकॉर्ड आठ तक ही पहुंच पाई। उनमें से भी कुछ का कहना था कि वह अपनी समस्‍या लेकर आम दिन की तरह अधिकारियों के सामने गुहार लगाने आए थे। उन्‍हें प्राधिकरण दिवस की जानकारी नहीं थी।

यह भी पढ़ें- ये कैसा प्राधिकरण दिवस! 20 किलोमीटर से आए फरियादी पांच कदम दूर बैठे अफसरों से नहीं मिल सके

बताते चलें कि एलडीए हर महीने के तीसरे गुरुवार को आवंटियों की दिक्‍कतों को दूर करने के दावे के साथ प्राधिकरण दिवस आयोजित करता है। इससे ठीक एक दिन पहले मीडिया के माध्‍यम से इसकी सूचना जनता को दी जाती रही है। इस बार दिवाली की छुट्टी होने के चलते बीते गुरुवार को एलडीए बंद था। जिसके बाद आज एलडीए खुलने पर प्राधिकरण दिवस आयोजित किया गया था।

एलडीए के जनसंपर्क अधिकारी अशोक पाल सिंह ने बताया कि प्राधिकरण दिवस में कुल आठ फरियादी आएं थे, जिनमें से दो कि समस्‍या एलडीए सचिव ने मौके पर ही हल कर दी। जबकि बाकी के छह मामलों के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

प्राधिकरण दिवस में एलडीए उपाध्‍यक्ष प्रभु एन सिंह, सचिव जयशंकर दूबे, अपर सचिव अनिल भटनागर, संयुक्‍त सचिव महेंद्र कुमार मिश्रा, ओएसडी राजीव कुमार, नजूल अधिकारी विश्‍वभूषण मिश्रा समेत तमाम अधिकारी व इंजीनियर मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- LDA के प्राधिकरण दिवस में लगे मुर्दाबाद के नारे, प्‍लॉट समायोजन के लिए 15 साल से दौड़ रहे पीडि़तों का फूटा गुस्‍सा