राजधानी में आया शिक्षामित्रों का सैलाब, टोलप्‍लाजा पर लगाया जाम, देखें वीडियों

शिक्षामित्र
लक्ष्मण मेला मैदान पर प्रदर्शन के लिए पहुंचे शिक्षामित्र। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। सामायोजन रद होने के बाद से नाराज चल रहे शिक्षामित्रों ने बड़े पैमाने पर अपना प्रदर्शन आज से राजधानी में शुरू कर दिया है। प्रदर्शन के लिए रात तक प्रदेश भर से करीब डेढ़ लाख शिक्षामित्रों की राजधानी पहुंचने की उम्‍मीद जताई जा रही है। वही पुलिस-प्रशासन ने इनसे निपटने के लिए भी इंतजाम कर रखे हैं। आज होने वाले प्रदर्शन का पता चलते ही प्रशासन ने धारा 144 का हवाला देते हुए प्रदर्शन को अवैध घोषित कर दिया है।

 शिक्षामित्र
टोल प्लॉजा पर जाम लगाकर प्रदर्शन करते शिक्षामित्र। फोटो- आरयू

इसी के चलते सुबह गोंडा, झांसी समेत अन्‍य जिलों से राजधानी में प्रवेश कर रहे हजारों शिक्षामित्रों को इटौंजा इलाके टोल प्‍लाजा के पास रोक दिया गया। जिससे नाराज शिक्षामित्रों ने वहीं पर चक्‍काजाम कर पुलिस, प्रशासन समेत येागी सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। घंटों की मशक्‍कत के बाद शिक्षामित्रों को सड़क से हटाया जा सका। जिसके बाद शिक्षामित्रों का विशाल जत्‍था लक्ष्‍मण मेला मैदान पहुंचा।

यह भी पढ़ें- विधान परिषद में हंगामा, बोला विपक्ष शिक्षा मित्रों पर योगी सरकार करा रही बर्बर लाठीचार्ज

वहीं दूसरी ओर विभिन्‍न जिलों से भी लक्ष्‍मण मेला मैदान पहुंचे शिक्षामित्रों ने टीईटी से छूट दिलाने, ‘समान कार्य समान वेतन’ की तर्ज पर मानदेय बढ़ाने और अध्यादेश जारी कर उनकी समस्या के स्थायी समाधान का रास्ता निकालने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। शिक्षामित्रों का नेतृत्‍व करने वालों का कहना था कि इस बार जबतक समस्‍या का हल नहीं निलकता तब तक वह अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे।

यह भी पढ़ें- राजधानी में भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन कर बीएड TET वालों ने मांगी नौकरी, मिली लाठी, देखें वीडियों

शिक्षामित्र
हजरतगंज क्षेत्र में जाम के चलते कुछ इस तरह से फंसे हैं वाहन। फोटो- आरयू

चरमरा गई ट्रैफिक व्‍यवस्‍था

अब तक करीब एक लाख शिक्षामित्रों के राजधानी में पहुंचने से शहर की ट्रैफिक व्‍यवस्‍था पूरी तरह से चरमरा गई है। सबसे बुरा हाल हजरतगंज और उसके आसपास के इलाकों का हैं। यहां हजारों की संख्‍यां में आम नागरिक ट्रैफिक जाम में फंस चुके हैं। कुछ लोगों ने जाम से बचने के लिए संपर्क मार्ग का सहारा लेना शुरू किया। जिसके चलते सड़कों के बाद आसपास के संपर्क मार्ग पर भी ट्रैफिक के जबरदस्‍त दबाव के चलते यातायात ठप हो गया।

यह हालात तब रहे जब राजधानी की पुलिस व प्रशासन को पहले से ही शिक्षामित्रों के प्रदर्शन के बारे में जानकारी थी। कुल मिलाकर एक बार फिर राजधानी के नाकाम अफसरों की असलियत खुल गई।

यह भी पढ़ें- योगी के आश्‍वास पर शिक्षा मित्रों ने स्‍थागित किया प्रदर्शन, कल से जाएंगे पढ़ाने

बढ़ाई गई वीवीआईपी स्‍थलों की सुरक्षा

फिलहाल तो शिक्षामित्रों का हुजूम लक्ष्‍मण मेला मैदान में जुट रहा है, लेकिन सावधानी के चलते प्रशासन ने मुख्‍यमंत्री आवास, विधानसभा, एनेक्‍सी और राजभवन के आसपास सुरक्षा-व्‍यवस्‍था कड़ी कर दी है। समझा जा रहा है कि शिक्षामित्रों का कोई दल यहां भी घेराव या प्रदर्शन कर सकता है।

बताते चले कि पिछले दिनों में भी शिक्षामित्रों ने विधानसभा के पास प्रदर्शन कर अपनी मांग उठाई थी। हालांकि पुलिस ने लाठियों से पीटने के बाद उन्‍हें भगा दिया था। बाद में प्रदेश सरकार के आश्‍वासन पर शिक्षामित्रों ने अपना प्रदर्शन स्‍थागित भी कर दिया था। हालांकि बात नहीं बनने पर एक बार फिर आज से शिक्षामित्र सड़क पर उतर आएं हैं।

यह भी पढ़ें- राजधानी में भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन कर बीएड TET वालों ने मांगी नौकरी, मिली लाठी, देखें वीडियों