ओम प्रकाश राजभर
ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्या से कैबिनेट मंत्री को अवगत कराते अभ्यर्थी।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। बीएड व टीईटी पास करने के बाद भी सात सालों से नियुक्ति के लिए संघर्ष कर रहे बीएडी टीईटी 2011 के अभ्‍यर्थियों ने आज योगी सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्‍याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर के लखनऊ स्थित आवास पर प्रदर्शन कर उनसे मुलाकात की।

अभ्‍यर्थियों से मिलने और उनका दर्द समझने के बाद कैबिनेट मंत्री व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्‍यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने उनको हर संभव सहायता करने का भरोसा दिलाया है। वहीं अभ्‍यर्थियों से मिलने के बाद अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री ने अपनी ही सरकार और भाजपा को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया।

यह भी पढ़ें- प्रदर्शन कर रहें B.ed TET के अभ्‍यर्थियों पर लाठीचार्ज, गर्भवती समेत दर्जनों घायल, दो गिरफ्तार

ओम प्रकाश राजभर बीएड टीईटी 2011 के अभ्‍यर्थियों के साथ अन्‍याय होने की बात मानते हुए बोले कि भाजपा की प्रदेश में सरकार नहीं थी तो अभ्‍यर्थियों को न्‍याय दिलाने के लिए उनके साथ केशव प्रसाद मौर्या भी धरने पर बैठे थे, और अब भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष महेंद्र नाथ पाण्‍डेय इनसे कह रहे हैं कि आपकी समस्‍या का समाधान हो गया, अगर समाधान हो गया होता तो अभ्‍यर्थी सड़कों पर क्‍यों घूम रहें होते।

यह भी पढ़ें- प्रदर्शन में पहुंचे आप सांसद ने पूछा, जल्लीकट्टू के लिए बदल सकता है कानून तो शिक्षामित्रों के लिए क्‍यों नहीं

ओम प्रकाश राजभर
केशव मौर्या के धरने वाली फोटो को बैनर पर लगाकर प्रर्दशन करते अभ्यर्थी।

वहीं उन्‍होंने ये भी कहा कि सरकार बनने के बाद अभ्‍यर्थियों ने लखनऊ में धरना दिया तो डिप्‍टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा के नेतृत्‍व में एक कमेटी बनाकर इसी बहाने इन लोगों के मामले को लटकाया गया है।

यह भी पढ़ें- बेरंग रही बीएड टीईटी अभ्‍यर्थियों की होली, धरना देकर मुख्‍यमंत्री से पूछा ये बड़ा सवाल

कैबिनेट मंत्री उम्‍मीद जताते हुए बोले कि अभ्‍यर्थियों की जायज मांग को देखते हुए इन्‍हें न्‍याय दिलाया जाए। हम चाहेंगे कि सीएम प्रकरण का संज्ञान लेकर तत्‍काल इसका निराकरण करें, क्‍योंकि अगामी 2019 का लोकसभा चुनाव आ रहा है, इनकी बहुत बड़ी संख्‍या है और ये लोग नाराज होंगे तो परिणाम बहुत बुरा आएगा। साथ ही आज सदन में मुख्‍यमंत्री से मुलाकात होने पर इस विषय पर वो खुद भी बात करेंगे।

यह भी पढ़ें- बीएड टीईटी 2011 के अभ्‍यर्थियों से बोले, डिप्‍टी सीएम शिक्षामित्रों का किया निपटारा अब आपकी बारी

वहीं दूसरी ओर कैबिनेट मंत्री की सकरात्‍मक पहल पर संतोष जताते हुए अभ्‍यर्थियों ने कहा कि उन्‍हें उम्‍मीद है कि ये सरकार उन लोगों की बात को मानेगी और सात सालों से ज्‍यादा समय से चल रहे इस संघर्ष पर विराम लगेगा। प्रदर्शन व कैबिनेट मंत्री से मिलने के दौरान सैकड़ों महिला व पुरुष अभ्‍यर्थी उनके आवास पर मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- वादा याद दिलाने और नाराजगी जताने पर भाजपा अध्‍यक्ष ने B.ed TET के अभ्‍यर्थियों से कह दी ये बड़ी बात