कांग्रेस

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती का कटऑफ जारी हो जाने के बाद सोमवार को कांग्रेस ने योगी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने भर्ती प्रक्रिया को युवाओं के साथ धोखा बताने के साथ ही परेशानी के दौर से गुजर रहे शिक्षामित्रों के प्रति हमदर्दी दिखाते हुए उनकी लड़ाई में साथ खड़ रहने का आज ऐलान किया है।

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्‍ता प्रदीप सिंह ने आज अपने एक बयान में कहा कि योगी सरकार ने अपनी पुरानी नीति पर चलते हुए प्रदेश के युवाओं को एक बार फिर धोखा दिया है। तर्क देते हुए उन्‍होंने मीडिया से कहा कि पहले की शिक्षक भर्ती में जहां कटऑफ 45 और 40 नंबर था, जिसे बाद में खुद यूपी के सीएम ने घटाकर 35 से 30 नंबर किया था, लेकिन परिणाम 45 और 40 नंबर के आधार पर घोषित किया गया, जिसके चलते 68 हजार की भर्ती में लगभग 40 हजार अभ्यर्थी ही पास हो पाये थे, लेकिन इसके बाद भी एक कार्यक्रम में योगी आदित्‍यनाथ ने ये कह दिया कि राज्य सरकार के पास नौकरियों की भरमार है, लेकिन योग्‍य युवा नहीं है,  इस दौरान उन्‍होंने उस समय घोषित रिजल्ट का भी हवाला दिया था।

यह भी पढ़ें- सहायक शिक्षक भर्ती: सरगना सिपाही व युवती समेत सॉल्‍वर गैंग के सात सदस्‍य व दो अभ्‍यर्थियों को STF ने दबोचा, जानें पूरा मामला

कांग्रेस प्रवक्‍ता ने मीडिया से आगे कहा कि आज मात्र तीन महीने बीतने के बाद ही संपन्‍न हुए 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम के बाद  मुख्यमंत्री ने अपने पूर्व के कटऑफ को बढ़ाते हुए 65 और 60 नंबर कर दिया। इससे सरकार के खुद के घोषित फैसले पर सवाल खड़ा होता है। प्रदेश प्रवक्‍ता ने कहा कि कांग्रेस योगी सरकार से मांग करती है कि कटऑफ पहले की ही तरह 45 और 40 ही रखा जाए।

यह भी पढ़ें- शिक्षा विभाग के अफसरों समेत यूपी में नौ IAS अधिकारियों का तबादला, यशवंत राव बने मुरादाबाद के कमिश्‍नर

वहीं शिक्षामित्रों की बात करते हुए प्रदीप सिंह ने कहा कि नई कटऑफ लिस्ट घोषित होने के बाद शिक्षामित्रों के साथ सबसे बड़ा धोखा यह है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शिक्षामित्रों को लगातार दो भर्तियों में मौका देना था और यह भर्ती उनके आखिरी मौके के रूप में थी। राज्य सरकार ने तय किया था कि शिक्षामित्रों केा प्रतिवर्ष सेवा का ढाई अंक और अधिकतम 25 अंक भारांक के रूप में दिया जायेगा। माना जा रहा था कि इस शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा देने वाले शिक्षामित्रों को 25 अंकों का भारांक मिलने के बाद नियुक्ति मिलनी तय है, लेकिन कटऑफ जारी होने के बाद अब ऐसा नहीं होगा। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले परीक्षार्थी ही सहायक शिक्षक भर्ती के पात्र होंगे। सरकार का यह आदेश शिक्षामित्रों के साथ अब तक का सबसे बड़ा धोखा है। कांग्रेस शिक्षामित्रों के साथ पूरी हमदर्दी रखती है और उसकी हर लड़ाई में साथ खड़ी रहेगी।

यह भी पढ़ें- 68500: सहायक शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, कई के सिर फूटे, बची सीटों पर नियुक्ति के लिए कर रहे थे प्रदर्शन