अखिलेश से मिला शिक्षामित्र व अनुदेशकों का प्रतिनिधिमंडल, सुनाया अपना दर्द

शांतिपूर्ण व हिंसक

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात करने शुक्रवार को शिक्षामित्रों व अनुदेशकों का प्रतिनिधिमंडल सपा मुख्‍यालय पहुंचा। लंबें समय से अपनी मांगों को लेकर योगी सरकार के सामने गुहार लगा रहें शिक्षामित्र व अनुदेशकों ने सपा अध्‍यक्ष से मुलाकात करते हुए अपना दर्द सुनाया।

पूर्व कैबिनेट मंत्री व सपा के मुख्‍य प्रवक्‍ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि आज पूर्वांचल के विभिन्‍न जिलों के शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के प्रतिनिधिमंडल ने सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर उन्हें योगी सरकार द्वारा मिल रही उपेक्षा एवं अपमान से अवगत कराया है।

यह भी पढ़ें- जनसभा में बोलीं प्रियंका, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों की समस्‍याएं दूर करने की जगह बरसाईं गयीं लाठियां

शिक्षामित्रों के प्रतिनिधिमंडल का कहना था कि समायोजन रद्द होने के बाद से शिक्षामित्र संकट के दौर से गुजर रहें हैं। अब तक लगभग 16 सौ शिक्षामित्र बदहाली और अवसाद से तंग आकर अपनी जान तक दे चुके हैं, लेकिन इसके बाद शिक्षामित्रों की मांगों पर योगी सरकार ध्‍यान नहीं दे रही है। साथ ही अनुदेशकों ने भी अखिलेश यादव के सामने अपने वेतन की समस्‍या उठाते हुए योगी सरकार पर उनकी अनदेखी करने का आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें- अब अखिलेश ने कहा, शिक्षामित्रों, बीपीएड, UPTET 2011 के अभ्यर्थियों व इन लोगों को स्‍थाई रोजगार चाहिए, चौकीदार नहीं

सपा के मुख्‍य प्रवक्‍ता के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलने वालों में जौनपुर के राजेश कुमार, धर्मराज, विवेक यादव, सोनभद्र के वकील अहमद खां, गुलाब यादव तथा चंदौली के अरविंद सिंह के अलावा अन्‍य शिक्षामित्र व अनुदेशकों ने मुलाकात की है।

यह भी पढ़ें- प्रियंका ने उठाया शिक्षामित्रों के आत्‍महत्‍या, लाठीचार्ज व मुकदमें का मुद्दा, अनुदेशकों के लिए भी CM योगी को घेरा