KGMU में वाल्‍मीकि मंदिर ढहाए जाने पर बोली कांग्रेस, रणनीति के तहत तोड़े जा रहे दलित संतों के मंदिर

अभिव्यक्ति की आजादी

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। केजीएमयू परिसर स्थित वाल्‍मीकि मंदिर ढहाए जाने को लेकर गुरुवार को कांग्रेस ने योगी सरकार पर नाराजगी जाहिर करते हुए हमला बोला है। कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्‍लू ने एक बयान जारी करते हुए आज कहा कि वाल्मीकि मंदिर तोड़कर भाजपा सरकार ने संत वाल्मीकि का अपमान किया है। उन्‍होंने इसे एक साजिश करार देते हुए कहा कि दलित संतों के मंदिर रणनीति के तहत तोड़े जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- पत्रकारों के समर्थन में उतरी कांग्रेस, कहा सरकार के गलत कामों को उजागर करने वाले पत्रकारों पर अब अपराधिक मुकदमें दर्ज करा रही योगी सरकार

लल्लू ने योगी सरकार को चेताते हुए आगे कहा कि यह एक राजनीति के तहत किया जा रहा है, जिसका मकसद समाज के हाशिये पर खड़े लोगों की भावना को आहत करना है, लेकिन इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही अजय कुमार ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि ऐसा करके दलित समाज के सांस्कृतिक और धार्मिक प्रतीकों पर भी भाजपा हमला बोल रही है। हमारी मांग है कि तत्काल महर्षि वाल्मीकि के मंदिर का निर्माण किया जाए।

यह भी पढ़ें- बिजली दरों में बढ़ोतरी पर बोलीं प्रियंका, खजाना खाली कर अब जनता पर महंगाई का चाबुक चला रही BJP सरकार

बताते चलें कि केजीएमयू के दंत संकाय प‍रिसर के समीप स्थित वाल्‍मीकि मंदिर को मंगलवार की रात गिरा दिया गया था। बुधवार को घटना की जानकारी होने पर वाल्‍मीकि समाज के लोगों ने घटना के प्रति रोष व्‍यक्‍त करते हुए केजीएमयू प्रशासन के खिलाफ चौक कोतवाली में एफआइआर दर्ज करायी थी। मुकदमा दर्ज होने के बाद जहां लखनऊ पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं मंदिर तोड़े जाने को लेकर लोगों में रोष व्‍याप्‍त है।

यह भी पढ़ें- अमेठी: पुलिस हिरासत में जान गंवाने वाले दलित युवक के परिजनों से मिले अजय कुमार, कहा सड़क से संसद तक पीड़ित परिवार के लिए लड़ेगी कांग्रेस