कांग्रेस कमेटी ने पास किया राहुल गांधी को अध्‍यक्ष बनाने का प्रस्‍ताव

कांग्रेस अध्यक्ष प्रस्ताव

आरयू वेब टीम। 

दिल्ली कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने आज राहुल गांधी को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाने की मांग वाला प्रस्ताव पारित कर दिया है। इस संबंध में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अब जल्द ही इस प्रस्ताव के साथ पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने जाएंगे।

राहुल गांधी को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बनाने वाले प्रस्ताव की जानकारी देते हुए दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने मीडिया को बताया कि आज दिल्ली कांग्रेस के नवनिर्वाचित सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को प्रतिनिधि मनोनीत किया गया है।

यह भी पढ़ें- गुजरात पहुंचे राहुल गांधी की कार पर पथराव, राहुल बोले इससे नहीं डरता

साथ ही कमेटी ने राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग वाला प्रस्ताव पारित कर दिया है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अक्टूबर के अंत तक राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाया जा सकता है। हालांकि प्रस्ताव पारित होने के बाद इस दौरान मौजूद किसी नेता ने यह नहीं बताया कि राहुल गांधी कब अध्यक्ष पद को संभालेंगे।

यह भी पढ़ें- अमेरिका में बोले राहुल उनकी बात गलत तरीके से पेश करने के लिए BJP ने बैठा रखे हैं हजारों लोग

नवनिर्वाचित सदस्यों की बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ दिल्ली कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको, जनार्दन द्विवेदी, महाबल मिश्रा, जेपी अग्रवाल मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि राहुल को अध्यक्ष बनाने की तैयारी के तहत पार्टी ने सभी राज्य इकाईयों को अपने संगठन चुनाव पूरा कर एआईसीसी सदस्यों की सूची दस अक्टूबर तक भेजने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें- अक्‍टूबर में राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष पद के लिए होगी राहुल गांधी की ताजपोशी