यूपी में फिर मजबूत हुई कांग्रेस, अब भाजपा और सपा के पूर्व सांसदों सहित पूर्व विधायक भी लोकसभा चुनाव में देंगे साथ

ओमवती देवी
कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के दौरान राजबब्बर और अजय कुमार लल्लू के साथ राम शंकर भागर्व।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। प्रियंका गांधी के खुलकर राजनीत में आने और यूपी में बड़ी जिम्‍मेदारी दिए जाने के बाद से कांग्रेस में लगातार दूसरे दलों के दिग्‍गज नेताओं के आने का दौर रविवार को भी जारी रहा। लोकसभा चुनाव की घोषणा से ठीक पहले आज भाजपा और सपा के पूर्व सांसद, पूर्व विधायक के अलावा अवकाश प्राप्‍त आइएएसएस अफसर समेत कई अन्‍य नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस ज्‍वाइन कर लिया है। नई ऊर्जा के साथ लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में ऊतरी कांग्रेस को आज एक बार फिर विरोधी दलों के नेताओं का साथ मिलने से यूपी में और मजबूती मिलती दिखाई दे रही है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष राजबब्‍बर और कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता अजय कुमार लल्‍लू की मौजूदगी में आज कांग्रेस मुख्‍यालय पर बिजनौर से भाजपा की पूर्व सांसद ओमवती देवी ने कांग्रेस की सदस्‍यता ग्रहण कर ली।

ओमवती देवी

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्‍ता अंशु अवस्‍थी ने बताया कि ओमवती देवी सांसद के साथ ही यूपी सरकार में मंत्री भी रह चुकी हैं। साथ ही वो साल 1985, 96, 2002 एवं 2007 में विधायक भी रही हैं। ओमवती के साथ ही आज उनके पति आरके सिंह भी कांग्रेस में शामिल हो गए। आरके सिंह पूर्व आइएएस अधिकारी है। आरके सिंह के अलावा हेनरेता राजीव सिंह ने भी अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ आज कांग्रेस ज्‍वाइन किया।

यह भी पढ़ें- बसपा के पूर्व सांसद, कद्दावर मुस्लिम नेता समेत सैंकड़ों नेता-कार्यकर्ता ने ली कांग्रेस की सदस्‍यता

प्रदेश प्रवक्‍ता के अनुसार इसके अलावा सपा छोड़कर मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहे रमाशंकर भार्गव और बस्‍ती से सपा के पूर्व विधायक अनूप कुमार पाण्डेय ने भी आज कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

यह भी पढ़ें- यूपी में जारी है प्रियंका का मैजिक, अब BSP के पूर्व मंत्री सहित पूर्व IAS अफसर ने थामा कांग्रेस का हाथ

वहीं पार्टी में आए नए सदस्‍यों का राजबब्‍बर और अजय कुमार लल्‍लू ने पार्टी की सदस्‍यता दिलाते हुए स्‍वागत भी किया। इस मौके पर राजबब्बर ने कहा कि जिस प्रकार सत्‍ताधारी दल भाजपा सहित अन्य दलों के तमाम वरिष्‍ठ नेता, अधिकारी व अन्‍य लोग कांग्रेस की नीतियों में आस्था और विश्‍वास व्यक्‍त करते हुए पार्टी में शामिल हो रहे हैं, उससे ये साबित होता है कि देश के विकास, एकता व अखण्डता के लिए कांग्रेस की विचारधारा और नीतियां ही देश के लिए उपयुक्‍त हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अपनी जनहित की नीतियों को लेकर जनता के बीच जायेगी और केंद्र में पूर्ण बहुमत के लिए जनता का आर्शीवाद प्राप्त करेगी।