ग्‍लोबल हंगर इंडेक्‍स 2020 में नेपाल व पाकिस्‍तान से भी भारत के नीचे रहने पर राहुल ने कहा, सरकार खास मित्रों की भर रही जेब इसलिए…

पेगासस पर चर्चा करने दो
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2020 की रिपोर्ट में भारत की रैंकिंग पाकिस्‍तान, नेपाल व बांग्‍लादेश जैसे देशों के भी नीचे रहने को लेकर शनिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने कहा है कि सरकार अपने खास मित्रों की जेबें भरने में लगी है, इसलिए भारत का गरीब भूखा है।

बताते चलें कि जारी की गयी ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत की रैंकिंग अब भी कई पिछड़े माने जाने वालें देशों की तुलना में भी काफी कम है।  भारत अपने पड़ोसी देश नेपाल, श्रीलंका, म्यामांर, पाकिस्तान व बांग्लादेश से भी पीछे है। इस साल की रैंकिंग में भारत 107 देशों की लिस्ट में 94 पायदान पर आया है। रैंकिंग में मात्र 13 देश ही ऐसे हैं जिनसे भारत आगे हैं। भारत के नीचे रवांडा, नाइजीरिया, अफगानिस्तान, लीबिया, मोजाम्बिक और चाड जैसे देशों का नाम है।

यह भी पढ़ें- FAO की वर्षगांठ पर 75 रुपये का सिक्‍का जारी कर बोले प्रधानमंत्री मोदी, संकटकाल में भी कुपोषण से मजबूती से लड़ रहा देश

ग्लोबल हंगर इंडेक्स की रिपोर्ट के अनुसार, 27.2 स्कोर के साथ भारत में भूख के मामले में स्थिति ‘गंभीर’ है। रिपोर्ट के अनुसार भारत की करीब 14 प्रतिशत जनसंख्या कुपोषण का शिकार है।

वहीं राहुल ने आज कुछ देशों की रैकिंग का जिक्र करते हुए सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। राहुल भारत का गरीब भूखा है, क्योंकि सरकार सिर्फ अपने कुछ खास ‘मित्रों’ की जेबें भरने में लगी है।

यह भी पढ़ें- कुपोषण से जा रही मासूमों की जान, करोड़ों खर्च कर छवि चमकाने में लगे हैं मुख्यमंत्री: अजय कुमार

इसके अलावा राहुल ने ग्लोबल हंगर इंडेक्स में शामिल कुछ देशों की रैंकिंग का जिक्र किया है। जिसके मुताबिक भारत जहां 94वें नंबर पर है। वहीं इसके पीछे छोड़ते हुए इंडो‍नेशिया 70, नेपाल 73, बांग्‍लादेश 75 और भारत का धुर विरोधी पाकिस्‍तान 88वें नंबर पर है।