राफेल डील: राहुल गांधी ने फिर बोला हमला, जांच हुई तो नहीं बचेंगे प्रधानमंत्री, दिए ये तर्क

प्रेसवार्ता करते राहुल गांधी।

आरयू वेब टीम। 

राफेल डील को लेकर विरोधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पीछा छोड़ने को तैयार नहीं दिख रहें हैं। इस मामले में शुक्रवार को कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम को निशाने पर लिया है। देश की राजधानी में आज एक प्रेसवार्ता कर उन्होंने कहा कि अनिल अंबानी की घाटे में चलने वाली कंपनी को दसॉ के द्वारा 284 करोड़ रुपये का भुगतान क्यों किया गया? आठ लाख की कंपनी में 284 करोड़ रुपये लगाये गये हैं। भ्रष्टाचार हुआ है और वो साफ दिख रहा है। 284 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार की पहली किश्त साफ तौर पर साबित हो गयी है

 यह भी पढ़ें- राफेल डील पर शरद पवार के बयान से नाराज होकर NCP छोड़ने वाले तारिक को राहुल गांधी ने कांग्रेस में किया शामिल

कांग्रेस अध्‍यक्ष ने कहा कि दसॉ के सीईओ झूठ बोल रहे हैं, दसॉ के पैसे से जमीन ली गयी है। अनिल अंबानी ने जमीन के पैसे नहीं चुकाए, दसॉ ने उसका भुगतान किया है। यह एक बड़ा घोटाला है यदि जांच हुई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं बचेंगे। इस सौदे में सारे फैसले नरेंद्र मोदी ने लिए हैं। उन्होंने अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपये दिए।

यह भी पढ़ें- राफेल डील: मोदी का बचाव करते-करते केंद्रीय मंत्री ने राहुल को कहा नाली का कीड़ा, सिजोफ्रेनिया से पीड़ित भी बताया

उन्होंने कहा कि राफेल मामले की जेपीसी जांच हो। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम को राफेल की वजह से टेंशन है, रात को नींद नहीं आ रही है। वहीं राहुल गांधी ने सीबीआइ चीफ को हटाए जाने की घटना को भी राफेल डील से ही जुड़ा हुए बताते हुए पत्रकारों से कहा कि जांच से बचने के लिए सीबीआइ चीफ को हटाया गया है। साथ ही कीमत पर सवाल उठ रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने कीमतों की जानकारी मांगी है और सरकार कह रही है कि नहीं बता सकते, क्योंकि ये गोपनीय है, लेकिन फ्रांस के राष्ट्रपति ने साफ तौर पर कहा है कि राफेल की कीमत गोपनीय समझौते का हिस्सा है ही नहीं

यह भी पढ़ें- राफेल डील: योगी ने कहा, कुछ लोग भ्रम का माहौल बनाकर देश में लाना चाहते हैं अस्थिरता