PM मोदी अपने माता-पिता का जन्‍म प्रमाण पत्र दिखा दें तो, देशवासी भी दस्‍तावेज मुहैया कराने को तैयार: दिग्विजय

दिग्विजय सिंह

आरयू वेब टीम। एनआरसी व सीएए को लेकर देश भर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता दिग्विजय सिंह ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। बुधवार को मीडिया से बात करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा है कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने माता-पिता का जन्म प्रमाणपत्र दिखा देते हैं, तो देशवासी सरकार को अपने बारे में सारे दस्तावेज मुहैया कराने को तैयार हैं।

एनआरसी को लेकर दिग्विजय सिंह ने मीडिया से कहा कि हम तो कहते हैं कि मोदी अपने पिता और माता का जन्म प्रमाणपत्र हमें बता दें, (इसके बाद) हम सब कागज दे देंगे। इससे पहले राज्यसभा सदस्य से एनआरसी विरोधी प्रदर्शनकारियों की इस घोषणा पर प्रतिक्रिया मांगी गयी थी कि अगर देश में राष्ट्रीय नागरिक पंजी बनाने की प्रक्रिया शुरू होती है, तो वे संबंधित सरकारी अधिकारियों को अपने बारे में कोई भी दस्तावेज नहीं दिखायेंगे।

यह भी पढ़ें- CAA नागरिकता लेने नहीं, नागरिकता देने का है कानून: प्रधानमंत्री

वहीं आज जाकिर नाईक विवादास्पद इस्लामी प्रचारक जाकिर नाइक के एक दावे को लेकर भी दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। नाईक के उस वीडियो जिसमें वह कह रहा है कि सितंबर 2019 में उसके पास मोदी और अमित शाह का एक दूत भेजा गया था, जिसने उनसे कहा था कि अगर वह जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के भारत सरकार के कदम का समर्थन करते हैं, तो सरकार उनके खिलाफ दर्ज मामले वापस ले लेगी और वह भारत लौट सकते हैं।

दिग्विजय ने कहा,  जिस जाकिर नाइक को मोदी और शाह ने देशद्रोही करार दिया है, अगर वही शख्स इस तरह का बयान दे रहा है तो उन्हें इसका खंडन करना चाहिये। उन्‍होंने आगे कहा कि मेरा प्रश्‍न है कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की ओर से नाइक के इस बयान का आज तक खंडन क्यों नहीं किया गया? साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा कि अगर खंडन नहीं किया गया तो माना जाएगा कि देशद्रोही जाकिर नाईक का आरोप सही है।

यह भी पढ़ें- भाजपा सांसद के बिगड़े बोल, CAA विरोधी प्रदर्शनकारियों को BJP शासित राज्यों में कुत्तों की तरह मारी गई गोलियां