आरयू वेब टीम। बीजेपी सांसद व पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में आयोजित कार्यक्रम में एक विवादित बयान दे डाला है, खड़गपुर के सांसद दिलीप घोष का कहना है कि राज्य में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले को कुत्तों की तरह गोली मार देनी चाहिए।
घोष ने एक सार्वजनिक सभा में यूपी सरकार द्वारा की गई कार्रवाई का उदाहरण देते हुए कहा कि “उत्तर प्रदेश सरकार ने न सिर्फ ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की बल्कि, उन पर लाठीचार्ज किया और गोली मारी। हम भी इसी तरह गोली मारेंगे, लाठीचार्ज करेंगे और जो भी राज्य में संपत्ति का नुकसान पहुंचाएंगा उस पर कार्रवाई करेंगे।”
घोष ने कहा, “वे लोग क्या सोचते हैं कि जिस सार्वजनिक संपत्ति को वे नष्ट कर रहे हैं वो उनके पिता की है? सार्वजनिक संपत्ति करदाताओं की है। आप (ममता) कुछ नहीं कहतीं क्योंकि वे आपके वोटर हैं। असम और उत्तर प्रदेश में, हमारी सरकार ने इन लोगों को कुत्तों की तरह गोली मारी है।
यह भी पढ़ें- भाजपा विधायक के बिगड़े बोल, भारत में रहने वाले पाकिस्तानियों की बताई पहचान!
दिलीप यहीं नहीं रुके। उन्होंने तंज करते हुए आगे कहा, “ममता बनर्जी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कुछ नहीं करना चाहतीं। यह क्या बात हुई कि आप यहां आएं, हमारा खाना खाएं, ठहरें और फिर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाएं। क्या यही आपकी जमींदारी है?”
यहां बताते चलें कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश की राजधानी दिल्ली समेत यूपी व अन्य राज्यों में लोग जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहें हैं। इस दौरान दर्जनों लोगों की जानें जा चुंकी हैं, जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। तमाम हिंसक घटनाओं के बीच एक ओर जहां विपक्ष भाजपा की केंद्र व प्रदेश की योगी सरकार पर प्रदर्शनकारियों पर दमनात्मक कार्रवाई कर आम जनता की आवाज को कुचलने का आरोप लगा रहा है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत पूरी बीजेपी जनता को इस बात के लिए समझाने में लगी है, विपक्ष के नेता उन्हें बेवजहें भड़का रहें हैं।
दूसरी ओर आज एक बार फिर घोष के विवादित बयान ने भाजपा की मुश्किलें बढ़ा दी है। अब इस बयान के सामने आने के बाद केंद्रीय मंत्री तथा भाजपा नेता बाबुल सुप्रियो ने इसे ‘गैरजिम्मेदाराना’ करार दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, ‘‘पार्टी के नाते भाजपा का उससे कुछ लेना-देना नहीं है, जो दिलीप घोष ने अपनी कल्पना के अनुरूप कहा होगा। उत्तर प्रदेश और असम में भाजपा सरकारों ने कभी भी लोगों पर गोलियां नहीं चलाईं, कारण जो भी रहा हो। दिलीप दा ने जो कहा, वो बहुत गैरजिम्मेदाराना है।’