जनसभा में बोले मुख्यमंत्री, शरणार्थियों की रक्षा करेंगे, घुसपैठियों को निकाल भगाएंगे, विपक्ष पर भी साधा निशाना

घुसपैठियों
जनसभा को संबोधित करते सीएम योगी।

आरयू वेब टीम। नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में गया पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में आयोजित की गयी जनसभा मे कहा है कि शरण में आए हुए की रक्षा करेंगे और घुसपैठियों को निकाल भगाएंगे। यह कानून नागरिकता देने के लिए है, लेने के लिए नहीं। जब हमें नागरिकता देनी है तो भयभीत होने की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए। यह किसी जाति, धर्म, मजहब, क्षेत्र और भाषा का विरोधी नहीं है।

सीएम योगी ने गांधी मैदान में जुटी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार घुसपैठियों को देश से बाहर निकालेगी और शरणार्थियों की रक्षा करेगी। सीएए किसी जाति या धर्म का विरोधी नहीं है। सीएए नागरिकता देने का कानून है, नागरिकता लेने का नहीं। नागरिकता कानून का एनआरसी से कोई संबंध नहीं है।

वहीं विपक्ष को निशाने पर लेते हुए सीएम ने कहा कि कुछ मुट्ठीभर लोग इसका विरोध कर रहे हैं। विपक्ष भ्रामक तथ्यों का प्रचार कर देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। विपक्ष लोगों को गुमराह कर माहौल खराब कर रहे है। ये ताकतें भारत की प्रगति नहीं देख पा रही हैं। ऐसी ताकतों का पर्दाफाश करना है।

यह भी पढ़ें- CAA की जानकारी देने घर-घर जाएगी भाजपा, अमित शाह, राजनाथ व योगी समेत मैदान में उतरेंगे कई दिग्‍गज नेता

वहीं कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘1947 में हुए भारत के विभाजन के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। देश में मुस्लिम आबादी सात से आठ गुना बढ़ी है। इस पर किसी को आपत्ति नहीं है। उन्हें सारी सुविधाएं दी गईं। उन्‍होंने आगे कहा कि पाकिस्तान के अंदर हिंदुओं की आबादी एक प्रतिशत हो गई है। हिंदुओं का धर्म बदला गया या फिर उन्हें मार दिया गया।’ पार्टी ने देश में इमरजेंसी लगाई थी वह आज संविधान की दुहाई दे रही है। कांग्रेस देश के संविधान का अपमान कर रही है। देश के खिलाफ जो गद्दारी कर रहे हैं वह पाप कर रहे हैं।

पाकिस्तान को इस बात के लाले पड़ गए हैं कि…

लोागें को संबोधित करते हुए सीएम ने यह भी कहा कि हमारी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हमेशा के लिए खत्म कर दिया। अब पाकिस्तान को इस बात के लाले पड़ गए हैं कि पाक अधिकृत कश्मीर भारत के अंदर चला जाएगा। अब वो इस बात की चिंता करते हैं कि फिर से पाकिस्तान का विभाजन न हो जाए।

यह भी पढ़ें- जेल से रिहा हुए पूर्व IPS दारापुरी व सदफ जफर, CM योगी पर बोला हमला, कहा जेल जानें-पिटने का डर हो गया दूर

साथ ही योगी ने कहा कि मुंबई में आतंकी हमले के बाद देश में बदले की मांग उठी थी। तब कांग्रेस और राजद के लोग कहते थे कि पाकिस्तान के पास एटम बम है। वह एटम बम से वार कर सकता है। नरेंद्र मोदी की सरकार ने बालाकोट में हमला करने का साहस दिखाया। इसके चलते पाकिस्तान की भाषा बदल गई है।