अजय कुमार लल्‍लू ने साधा योगी सरकार पर निशाना, “यूपी में कानून-व्‍यवस्‍था ध्‍वस्‍त”

जगंलराज
अजय कुमार लल्लू। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कानपुर में सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्‍या व अन्‍य मामलों को लेकर बुधवार को कांग्रेस ने योगी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू ने कहा है कि उत्‍तर प्रदेश में अपराधियों को सत्‍ता का खुला संरक्षण है और कानून-व्‍यवस्‍थ ध्‍वस्‍त हो गयी है, इसलिए योगी सरकार केा बर्खास्‍त कर देना चाहिए।

कानपुर एनकाउंटर कांड को लेकर लल्‍लू ने कहा कि हाल में कानपुर में जो हुआ है उससे प्रदेश सरकार का चाल, चरित्र और चेहरा बेनकाब हो गया है। इस मामले के तार अब तो पंचम तल तक पहुंच चुके हैं। इस सरकार में पुलिसकर्मी तक सुरक्षित नहीं हैं। आठ-आठ जवान शहीद हो जाते हैं। अब तो खेल से पर्दा भी उठ गया है कि किस तरह से सत्ताधारियों के संरक्षण में अपराधियों को पाला-पोसा जा रहा, किस तरह पंचमतल पर बैठे बड़े नौकरशाह इस नेटवर्क का हिस्सा हैं, लेकिन सरकार कोई कार्यवाही नहीं कर रही।

यह भी पढ़ें- कानपुर में पुलिस टीम पर बदमाशों ने बरसाई गोलियां, CO समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद

हमला जारी रखते हुए प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि यूपी जंगलराज में तब्दील हो गया है। पिछले तीन सालों के सरकारी आंकड़े इस बात की तस्दीक करते है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रदेश की कानून-व्यवस्था संभल नहीं रही है। कानून-व्यवस्था लचर होती जा रही है और अपराधियों के हौंसले बुलंद है ।

यह भी पढ़ें- अब विकास हुआ पांच लाख का ईनामी, पुलिस ने करीबी अमर दुबे को भी मार गिराया, ADG ने कहा घटना में शामिल लोगों को होगा हमेशा पछतावा

प्रियंका गांधी के एक ट्विट का जिक्र करते हुए लल्‍लू  ने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश की ध्वस्त-कानून व्यवस्था और जंगलराज पर लगातार सवाल उठा रही हैं। आज उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा-“ पूरे देश के कुल अवैध हथियारों के मामले में 56 प्रतिशत मामले यूपी में दर्ज है। 2016 -2018 के मध्य यूपी में साइबर अपराधों के मामले में 138 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। यूपी सरकार को इन आंकड़ो को संज्ञान में लेकर एक्शन लेने की बजाये इनकी बाजीगरी करने का काम कर रही है। अपराध कम कैसे होगा।“