कानपुर में पुलिस टीम पर बदमाशों ने बरसाई गोलियां, CO समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद

बदमाशों ने बरसाई गोलियां
हॉस्पिटल में मौजूद पुलिस।

आरयू ब्‍यूरो, कानपुर। बेखौफ बदमाशों ने उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दे डाला है। जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के विकरू गांव में दबिश देने पहुंची पुलिस टीम पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। इस घटना में सीओ बिल्हौर देवेंद्र मिश्र समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं।

इसके अलावा एसओ बिठूर कौशलेंद्र प्रताप समेत छह पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए है। घायलों को इलाज के लिए रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस की टीम गांव में विकास दुबे नाम के कुख्यात बदमाश और उसके साथियों को पकड़ने के लिए गई थी, लेकिन इन्होंने घर की छतों पर चढ़कर पुलिस टीम पर गोलियां बरसाईं और उनके असलहे भी लूटकर ले गए।

यह भी पढ़ें- कानपुर गोलीकांड: अखिलेश का योगी सरकार पर आरोप,  पुलिसकर्मियों को भुगतना पड़ा सत्‍ताधारी व अपराधियों की मिलीभगत का खामियाजा

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार रात लगभग एक बजे दबिश देने गयी चौबेपुर, शिवराजपुर, बिठूर और अन्य थाना फोर्स की बदमाशों से मुठभेड़ हुई। डीजीपी एसपी अवस्थी ने बताया कि एक बड़ी पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची जहां पर पुलिस को रोकने के लिए इन्होंने पहले से ही जेसीबी वगैरह लगा कर रास्ता रोक रखा था। पुलिस पार्टी के पहुंचते ही बदमाशों ने छतों से पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें पुलिस के आठ लोग शहीद हो गए। शहीद होने वालों में एक डिप्टी एसपी देवेंद्र मिश्रा, एसओ शिवराजपुर महेश यादव, दो अन्य सब इंस्पेक्टर और चार कांस्टेबल हैं। कानपुर की फोरेंसिक टीम जांच कर रही है। हांलाकि घटना को अंजाम देने के बाद हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे स्कॉर्पियो में सवार होकर वहां से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें- UP में पूर्व BSP नेता को बदमाशों ने किया गोलियां से छलनी, दिनदहाड़े हत्या से मचा हड़कंप

मारे गए पुलिकर्मियों की पहचान देवेंद्र कुमार मिश्र, सीओ बिल्हौर, महेश यादव,एसओ शिवराजपुर, अनूप कुमार,चौकी इंचार्ज मंधना, नेबूलाल, सब इंस्पेक्टर शिवराजपुर, सुल्तान सिंह कांस्टेबल थाना चौबेपुर, राहुल कांस्टेबल बिठूर, जितेंद्र कांस्टेबल बिठूर, बबलू कांस्टेबल बिठूर के रूप में हुई है।

इस वारदात से जहां कानपुर व राजधानी लखनऊ समेत पूरे उत्‍तर प्रदेश में हड़कंप मच गया है। वहीं विपक्षी दलों ने योगी सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है। दूसरी ओर पुलिस की टीमों को  बदमाशों को उनके अंजाम तक पहुंचाने के लिए लगा दिया गया है। सीएम से लेकर डीजीपी तक वारदात पर अपनी नजरें बनाएं हैं।

यह भी पढ़ें- आठ पुलिसकर्मियों की मौत पर CM योगी ने दिया सख्‍त कार्रवाई का निर्देश, घटना पर मांगी रिपोर्ट

बता दें कि विकास दुबे एक शातिर अपराधी है और कानपुर का हिस्ट्रीशीटर भी है। इसके ऊपर 60 मुकदमे दर्ज हैं। कानपुर के राहुल तिवारी नाम के व्यक्ति ने 307 का एक मुकदमा इसके ऊपर दर्ज कराया है। इसी मामले में दबिश डालने के लिए दिकरु गांव में पुलिस टीम पहुंची थी।