आठ पुलिसकर्मियों की मौत पर CM योगी ने दिया सख्‍त कार्रवाई का निर्देश, घटना पर मांगी रिपोर्ट

योगी आदित्‍यनाथ
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कानपुर में शातिर अपराधियों ने गुरुवार रात आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी। इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है। शुक्रवार को मुख्‍यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। साथ ही तत्काल मौके की रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है।

वहीं सीएम योगी ने आज सोशल मीडिया के माध्‍यम से घटना को लेकर ट्वीट कर कहा कि जनपद कानपुर में ‘कर्तव्य पथ’ पर अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले आठ पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि। शहीद पुलिसकर्मियों ने जिस अपरिमित साहस व अद्भुत कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया, उत्‍तर प्रदेश उसे कभी भूलेगा नहीं। उनका यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। इस दौरान योगी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।”

यह भी पढ़ें- UP में पूर्व BSP नेता को बदमाशों ने किया गोलियां से छलनी, दिनदहाड़े हत्या से मचा हड़कंप

बता दें कि घटना राजधानी लखनऊ से 150 किमी दूर कानपुर के डिकरु गांव में हुई है। तीन थानों की टीम कुख्यात अपराधी विकास दूबे को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी। विकास के नाम 60 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। हाल ही विकास ने एक मर्डर किया था, इसी केस के सिलसिले में टीम उसे पकड़ने के लिए गांव पहुंची थी।

यह भी पढ़ें- कानपुर गोलीकांड: अखिलेश का योगी सरकार पर आरोप, पुलिसकर्मियों को भुगतना पड़ा सत्‍ताधारी व अपराधियों की मिलीभगत का खामियाजा

कानपुर के पुलिस दिनेश कुमार ने बताया कि टीम अपराधी को गिरफ्तार करने के इरादे से गई थी, लेकिन घात लगाकर बैठे अपराधियों ने पुलिस की टीम पर ही हमला कर दिया। हमारी टीम पर तीन तरफ से गोलीबारी हुई थी। उन्होंने कहा कि यह योजनाबद्ध तरीके से किया गया हमला था। घटना में डीएसपी स्तर के एक अधिकारी समेत, तीन सब इंस्पेक्टर, चार सिपाही वीर गति को प्राप्त हुए हैं।

यह भी पढ़ें- कानपुर में पुलिस टीम पर बदमाशों ने बरसाई गोलियां, CO समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद