कोरोना से जान गंवाने वालें पत्रकारों के परिजनों को दस-दस लाख की आर्थिक सहायता कर CM योगी ने कहा, महामारी में मीडिया की भूमिका सराहनीय

दिवंगत पत्रकार
दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को चेक देते मुख्यमंत्री साथ में अन्य।।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कोरोना संक्रमण के दौरान दिवंगत होने वाले उत्तर प्रदेश के पत्रकारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करने के साथ ही पत्रकारों के लिए हेल्प लाइन भी शुरू की। लोक भवन में उन्होंने एक कार्यक्रम में कोरोना संक्रमण के कारण दिवंगत 55 पत्रकारों के परिवार को दस-दस लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी प्रदान की। साथ ही कहा कि कोरोना काल में मीडिया की सराहनीय भूमिका निभाई।

कार्यक्रम में बोलते हुए यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सबके लिए यह एक ऐसा क्षण है जब मीडिया जगत से जुड़े हुए उन सभी दिवंगत आत्माओं के प्रति जिन्होंने कोरोना कालखंड  में समाज के लिए अपनी लेखनी को चलाते-चलाते अपने प्राणों की आहूति दी है, उन सबके प्रति हम अपनी संवेदना व्यक्त कर सकें, श्रद्धांजलि व्यक्त कर सकें और परिवारजनों के प्रति एक संबल बन सके।

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री ने की बाल सेवा योजना की शुरुआत, कोरोना से अनाथ बच्चों की अटल आवासीय स्कूलों में होगी पढ़ाई

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम सब जानते हैं कि पिछले 15-16 महीने से पूरा देश, पूरी दुनिया इस सदी की सबसे बड़ी महामारी से जूझ रही है, हर तबका इस बीमारी से प्रभावित हुआ है। सीएम योगी ने कहा कि जब पहली लहर को हमने एक प्रकार से नियंत्रित कर दिया, तभी वैक्सीनेशन का कार्यक्रम भी शुरू हुआ। मीडिया के पास कोई सुरक्षा कवच नहीं था, ऐसे में रजत जी ने पत्रकारों के वैक्सीनेशन की अपील की, हमने नोएडा और लखनऊ में दो बूथ शुरू किए। इन दोनों बूथों पर इन लगभग 10 हजार लोगों को वैक्सीन दी गई। सीएम योगी ने कहा कि आज हम लगभग कोरोना को नियंत्रित करने के नजदीक है, लेकिन कुछ नहीं कहा जा सकता ये कब वापस आ जाए।

कार्यक्रम में न्यूज ब्राडकास्टर्स एसोसिएन के अध्यक्ष रजत शर्मा, उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी तथा अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल समेत अन्‍य अफसर भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- 69 हजार शिक्षक भर्ती: प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान,बेसिक शिक्षा मंत्री को दिए ये निर्देश