CM योगी का अखिलेश पर हमला, वे नाम से ‘समाजवादी’ पर पेशे से हैं ‘दंगावादी’

इंसेफेलाइटिस
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को आगरा पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फतेहाबाद और फतेहपुर सीकरी विधानसभा में ‘प्रभावी मतदाता संवाद’ और डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि यूपी में पिछले पांच साल में एक भी भर्ती घोटाला नहीं हुआ। साथ ही समाजवादी पार्टी अध्‍यक्ष अखिलेश यादव भी हमला बोला। योगी ने कहा कि वे नाम से ‘समाजवादी’, विचार प्रक्रिया से ‘परवरवाड़ी’ और पेशे से ‘दंगावादी’ हैं।

योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले पांच साल में एक भी भर्ती घोटाला नहीं हुआ। पांच लाख युवाओं को नौकरी दी गई, लेकिन कोई नहीं कहता कि इन नौकरियों के लिए किसी ने रिश्वत मांगी। सीएम ने इस दौरान विपक्ष और समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए सीएम ने कहा कि ये लोग  महिला सुरक्षा के लिए खतरा हैं। वे किसानों का शोषण करते हैं, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हैं और दंगे करवाते हैं।

वहीं मुख्यमंत्री योगी ने कोरोना महामारी को लेकर भी बात करते हुए कहा कि हमें कोरोना महामारी से लड़ना है और साथ ही इस चुनाव में अपराध, माफिया संस्कृति और अराजकता को बढ़ावा देने वाले कोरोना महामारी जैसे तत्वों को फिर से हराना है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा पूरी ताकत के साथ उतर चुकी है। भाजपा अब पहले चरण में दस फरवरी को होने वाले मतदान को लेकर चुनाव प्रचार पर विशेष जोर दे रही है।

यह भी पढ़ें- सपा के 300 यूनिट फ्री बिजली के वादे पर CM योगी का सवाल, जब बिजली ही नहीं आएगी तो फ्री में कैसे देंगे

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा, यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी लगातार जिलों में जाकर प्रत्याशियों के लिए डोर टू डोर जनसंपर्क कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- भाजपा के चुनावी रथों को रवाना कर बोले सीएम योगी, “ हमने किया सबका विकास, किसी का तुष्टिकरण नहीं”