अयोध्‍या में आरोग्‍य मेले का उद्धाटन कर योगी ने कहा, गरीबों को उपलब्ध कराएंगे स्वास्थ्य सुविधाएं

'मुख्यमंत्री आरोग्य मेला'
कार्यक्रम का उद्धाटन करते मुख्यमंत्री।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ/अयोध्‍या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अयोध्या पहुंचे। मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद मुख्‍यमंत्री का अयोध्या का यह 19वां दौरा है। यहां पर उन्होंने सूर्यकुंड स्थित आरोग्य मेले का उद्घाटन कर कहा कि ‘मेला’ का मतलब जहां बिना भेदभाव सभी लोग एकत्र होकर के अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकें। ‘आरोग्य मेला’, स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है इसलिए स्वास्थ्य और आरोग्यता से जुड़ी हर एक सुविधा यहां उपलब्ध है।

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने दो फरवरी से ‘मुख्यमंत्री आरोग्य मेला’ के कार्यक्रम को प्रारंभ किया था, आज यह चौथा आरोग्य मेला प्रदेश में आयोजित हो रहा है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के नेतृत्व में हर पीएचसी में चिकित्सा शिक्षा विभाग, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, आयुष से जुड़े हुए चिकित्सक आगामी दो वर्षों के लिए प्रदेश में प्रत्येक रविवार को गरीबों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे।

यह भी पढ़ें- आरोग्‍य योजना का लाभ गरीबों तक पहुंचाना चिकित्‍सा क्षेत्र से जुड़े लोगों की जिम्‍मेदारी: राज्‍यपाल

जो व्यक्ति बीमार है, उसको परामर्श और दवा देने की व्यवस्था, जिसे जांच करानी हो, उसे जांच करवाने की व्यवस्था, टीबी रोगियों के लिए टीबी मुक्ति किट उपलब्ध कराना इस मेले का लक्ष्य है। इसी श्रृंखला में आज इस ऐतिहासिक सूरजकुंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मुझे भी आप सबके साथ सहभागी बनने का अवसर प्राप्त हो रहा है।

सरकार प्रत्येक गरीब के लिए स्वास्थ्य, पोषण और स्वास्थ्य जागरूकता  से जुड़े हुए इन कार्यक्रमों को एवं ‘वेलनेस सेण्टर’ के कार्यक्रम को एक नई गति दे सके, इस दृष्टि से यह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

इस दौरान योगी ने आयुष्मान भारत योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि हर व्यक्ति आयुष्मान भारत का गोल्डन कार्ड जरूर बनवा ले। इसके तहत हर किसी को पांच लाख तक की स्वास्थ्य सुविधा प्रतिवर्ष मिल रही है।

यह भी पढ़ें- आरोग्य मेले का उद्धाटन कर बोले CM योगी, हर व्यक्ति को स्वस्थ रहने का अधिकार