साथी की हत्या के विरोध में सड़कों पर उतरे शिक्षक, कॉपियों का मूल्यांकन किया ठप

प्रदर्शन करते शिक्षक
लखनऊ में प्रदर्शन करते शिक्षक।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मुजफ्फरनगर में सिपाही द्वारा शिक्षक की गोली मारकर हत्या से लखनऊ-वाराणसी समेत प्रदेशभर के शिक्षकों में आक्रोश फैल गया है। शिक्षकों ने सोमवार को मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर दिया।
लखनऊ के राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में राजकीय शिक्षक संघ के बैनर मूल्यांकन बहिष्कार का आह्वान किया गया। केंद्र के बाहर पहुंचकर शिक्षकों ने नारेबाजी की।

वहीं प्रयागराज में सभी माध्यमिक शिक्षक संगठनों ने मूल्यांकन बहिष्कार कराते हुए सभी मूल्यांकन केंद्रों पर शोक सभाएं आयोजित की। शिक्षकों को संबोधित करते हुए माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट के प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी ने कहा कि सरकार दिवंगत शिक्षक के परिवार को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि, मृतक आश्रिक को नौकरी तथा उनकी पत्‍नी को 60 वर्ष की आयु तक पूरा वेतन तथा हत्यारे पुलिस कर्मी के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई करे।

राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री सत्य शंकर मिश्रा ने कहा कि वाराणसी में राजकीय हाईस्कूल मेहगांव के शिक्षक धर्मेंद्र यादव यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल से भरा एक ट्रक लेकर मुजफ्फरनगर गए थे। एचडी इंटर कॉलेज का दरवाजा बंद होने के कारण गाड़ी में ही विश्राम कर रहे थे। आरक्षित चंद्रप्रकाश में शराब के नशे में था तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से बार-बार तंबाकू मांग रहा था। जब अध्यापक धर्मेंद्र कुमार द्वारा इस पर आपत्ति की गई तो चंद्रप्रकाश आपा खो बैठा और उसने अपनी कार्बाइन से कई राउंड फायर कर शिक्षक धर्मेंद्र यादव की हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें- यूपी सिपाही भर्ती: सहायक शिक्षक-स्टेशन मास्टर समेत पेपर लीक व सॉल्‍वर गैंग से जुड़े 21 को STF ने दबोचा, इन तरीकों से हुई थी 15 लाख तक में डील

इस पूरे मामले पर राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सत्य शंकर मिश्रा ने शिक्षक धर्मेंद्र कुमार के परिवार को तत्काल एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने के साथ ही परिवार के सदस्य को नौकरी और सारी सरकारी सुविधाएं देने की मांग की है। साथ ही कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर सहमति नहीं दे देती, तब तक प्रदेश में शिक्षक मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करेंगे। वहीं इस मामले पर यूपी माध्यमिक शिक्षक संघ की तरफ से भी मूल्यांकन कार्य के बहिष्कार का निर्णय लिया गया है।

वहीं कौशांबी में कॉपी मूल्यांकन कार्य मे लगे शिक्षकों ने कार्य बहिष्कार कर चक्काजाम कर दिया। शिक्षकों ने प्रयागराज- चित्रकूट मार्ग पर चक्काजाम भी कर दिया। इसकी जानकारी होते ही एसडीएम मंझनपुर समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। एसडीएम मंझनपुर आकाश सिंह के समझाने पर चक्काजाम समाप्त किया।

यह भी पढ़ें- SSP आवास के पास मनबढ़ सिपाही ने शिक्षक को किया गोलियों से छलनी, हत्या से प्रदेशभर में रोष