चुनाव आयोग ने दिया CM योगी के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद को हटाने का निर्देश

संजय प्रसाद

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। केंद्रीय चुनाव आयोग ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद को हटाने के निर्देश जारी किया है। लोकसभा चुनाव में समान अवसर सुनिश्चित करने के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने सोमवार को ये आदेश दिया। निर्वाचन आयोग ने ऐसे गृह सचिवों को हटाने का निर्देश दिया है जो मुख्यमंत्री कार्यालय का भी काम देख रहे हैं।

संजय प्रसाद भी सीएम कार्यालय में प्रमुख सचिव होने के साथ-साथ प्रमुख सचिव गृह की भी जिम्मेदारी निभा रहे थे। ये आदेश मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और निर्वाचन आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के बीच सोमवार को हुई बैठक के बाद आया है।

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: यूपी में सात चरणों में होगा इलेक्शन, जानें आपके शहर में कब होगा मतदान

प्रमुख सचिव संजय प्रसाद 1995 बैच के आइएएस अधिकारी हैं। संजय प्रसाद सितंबर 2022 से सीएम के प्रमुख सचिव के साथ-साथ सूचना और गृह विभाग का भी काम संभाल रहे हैं। बता दें कि चुनाव आयोग ने गुजरात, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ यूपी के ऐसे गृह सचिवों को हटाने का निर्देश दिया है। जो कि मुख्यमंत्री कार्यालय का भी काम देख रहे हैं।

यह भी पढ़ें- अवनीश अवस्थी हुए रिटायर, संजय प्रसाद संभालेंगे गृह व यूपीडा समेत अन्‍य विभागों की जिम्‍मेदारी