यूपी में 13 MLC सीटों पर चुनाव की तारीख घोषित, 11 मार्च तक नामांकन

विधान परिषद चुनाव

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक ओर जहां राज्यसभा चुनाव के लिए जोड़-तोड़ और रणनीतियों का बनना- बिगड़ना जारी है। इस बीच शुक्रवार को चुनाव आयोग की ओर से उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 13 सीटों के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। चुनाव आयोग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 13 सीटों पर चुनाव के लिए चार मार्च को अधिसूचना जारी होगी

वहीं उम्मीदवारों के लिए 11 मार्च को नामांकन का अंतिम दिन होगा। इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच अगले दिन 12 मार्च को होगी। प्रत्याशियों के नाम की वापसी 14 मार्च तक हो सकेगी। वहीं उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 13 सीटों के लिए मतदान 21 मार्च को होगा। वोटों की गिनती भी उसी दिन यानी कि 21 मार्च को ही होगी।

मालूम हो कि समाजवादी पार्टी से हाल में ही इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी एमएलसी सीट छोड़ दी है। स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे से खाली हुई सीट पर भी 20 फरवरी को अधिसूचना जारी हो गई थी। उस सीट पर जल्द चुनाव हो सकते हैं। पांच मई 2024 को 13 विधानपरिषद सदस्यों का कार्यकाल समाप्त होने वाला है।

यह भी पढ़ें- चुनाव आयोग का राजनीतिक दलों को निर्देश, सभी तरह के प्रचार-प्रसार से बच्चों को रखें दूर
इन का कार्यकाल होगा समाप्त

डॉ. महेंद्र सिंह, भाजपा

मोहसिन रजा, भाजपा

अशोक कटियार, भाजपा

अशोक धवन, भाजपा

बुक्कल नवाब, भाजपा

यशवंत सिंह, भाजपा

विजय बहादुर पाठक, भाजपा

विद्यासागर सोनकर, भाजपा

डॉ. सरोजिनी अग्रवाल, भाजपा

निर्मला पासवान, भाजपा

आशीष पटेल, अपना दल(एपी)

नरेश उत्तम पटेल, एसपी

भीमराव अंबेडकर, बीएसपी।

यह भी पढ़ें- अब चुनाव आयोग के इस नए पोर्टल पर राजनीतिक दल ऑनलाइन दे सकेंगे वित्तीय ब्योरा