राफेल डील पर शरद पवार के बयान से नाराज होकर NCP छोड़ने वाले तारिक को राहुल गांधी ने कांग्रेस में किया शामिल

तारिक अनवर कांग्रेस
कांग्रेस में शामिल होने के बाद राहुल गांधी के साथ कुछ इस अंदाज में नजर आएं तारिक अनवर।

आरयू वेब टीम। 

राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अध्‍यक्ष शरद पावर द्वारा राफेल डील पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करने से नाराज होकर पार्टी छोड़ने वाले पार्टी के वरिष्‍ठ नेता तारिक अनवर ने शनिवार को कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। आज नई दिल्‍ली में राहुल गांधी ने उन्‍हें कांग्रेस में शामिल कर उनका वेलकम किया है। तारिक के साथ एनसीपी के कई अन्‍य नेताओं ने भी आज कांग्रेस ज्‍वाइन कर ली है।

वहीं तारिक अनवर के कांग्रेस में शामिल होने के बाद कांग्रेस के ट्वीटर एकाउंट के जरिए भी तारिक अनवर व अन्‍य की तस्‍वीरें राहुल गांधी के साथ शेयर कर इस बात की जानकारी सार्वजनिक की गयी है।

कहा जा रहा है कि तारिक अनवर अपने समर्थकों के साथ राहुल गांधी से तुगलक लेन स्थित उनके निवास पर मिले जहां उनका पार्टी में स्वागत किया गया। कटिहार लोकसभा सीट से पांच बार सांसद रहे चुके अनवर शाम तक कांग्रेस  में शामिल होने की औपचारिक घोषणा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- राफेल डील पर शरद पवार के बयान से नाराज तारिक अनवर ने छोड़ी NCP, लोकसभा की सदस्‍यता से भी दिया इस्‍तीफा

बताते चलें कि तारिक अनवर ने शरद पावर द्वारा राफेल डील पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन किए जाने पर अफसोस जताते हुए पिछले महीने 28 सितंबर को एनसीपी छोड़ने का ऐलान किया था। साथ ही उन्‍होंने अपनी लोकसभा सीट से भी इस्‍तीफा दे दिया था। वहीं समर्थन के मामले में बाद में अपने एक बयान में शरद पवार ने कहा  था कि मीडिया में उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया और उन्होंने राफेल डील जैसे किसी भी मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट नहीं दी।

यह भी पढ़ें- लोकसभा में राहुल गांधी के अंदाज की शिवसेना ने की तारीफ, कहा BJP को लगेंगे ऐसे और भी झटके

उल्‍लेखनीय है कि कांग्रेस की बिहार इकाई के पूर्व अध्यक्ष रहे अनवर ने पवार और दिवंगत पी.ए. संगमा के साथ मिलकर साल 1990 में राकांपा बनाई थी। सोनिया गांधी को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआइसीसी) का अध्यक्ष बनाए जाने के विरोध में उन्होंने इस पार्टी का गठन किया गया था। राकांपा इसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर और महाराष्ट्र में भी कांग्रेस के साथ गठबंधन में रही।

यह भी पढ़ें- सीताराम येचुरी ने बोला मोदी सरकार पर हमला, राफेल पर ओलांद के बयान को बताया सच