अखिलेश का दावा, योगी सरकार के रहते नहीं हो सकती बहन-बेटियों की सुरक्षा, कहा जनहित में छोड़े गद्दी

अखिलेश यादव
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। रेप व हत्‍या की लगातार सामने आ रही घटनाओं के बीच यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक नया ही दावा कर दिया है। शनिवार को अखिलेश ने कहा है कि योगी सरकार के रहते उत्‍त्‍र प्रदेश में बहन-बेटियों की सुरक्षा नहीं हो सकती है। अखिलेश ने आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार ने दरिंदों के सामने सरेंडर कर दिया है, इसलिए सरकार को अब जनहित व उत्‍तर प्रदेश के हित में गद्दी छोड़ देना चाहिए।

यूपी के पूर्व सीएम ने हमला जारी रखते हुए कहा है कि बेटी अलग, मां अलग, शहर-गांव अलग, लेकिन बेटियों का अंजाम वही। सत्ताधीशों का दिल भले न पिघले, पोस्टमार्टम के बाद बाराबंकी की बेटी का शरीर देखकर डाक्टरों के भी होश उड़ गए। विचलित डाक्टरों ने कहा ऐसा मामला पहले नहीं देखा। जाहिर है उत्तर प्रदेश ‘बर्बर हत्या प्रदेश‘ में बदल गया है और खूनी खेल बेलगाम हो चुका।

अखिलेश ने सवाल उठाते हुए आज कहा है कि भाजपा सरकार की पुलिस पर कोई कैसे भरोसा करे, जबकि कन्नौज के सौरिख थाना में दारोगा ने छेड़छाड़ पीड़िता से कहा ‘आ जाओ, समय नहीं कटता है।‘ ऐसे में किसे न्याय मिल सकता है? बलात्कार और हत्याओं की फेहरिश्त ही दिल दहलाती है।

यह भी पढ़ें- हाथरस कांड: अब अधिवक्‍ता सीमा कुशवाहा ने पूछा, आरोपित जेल से कब से लिखने लगे चिट्ठी, कहा ध्‍यान भटकाने के लिए की जा रहीं तरह-तरह की बातें

सपा अध्‍यक्ष ने कुछ घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि मुरादाबाद में घर में घुसकर विदेशी से दुष्कर्म, कानपुर में कक्षा सात की छात्रा से गैंगरेप की घटना हुई। जालौन में नाबालिग से दरिंदगी की घटना तब हुई जब वह अस्पताल में भर्ती अपनी मां को देखने जा रही थी। उसके साथ भी गैंगरेप हुआ। फर्रूखाबाद में फिरौती के लिए अपहरण कर बालिका की हत्या कर दी गई। बांदा में आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म हुआ। झांसी में आधारकार्ड बनवाने गई छात्रा से बलात्कार किया गया। अलीगढ़ और गाजियाबाद में महिलाओं की हत्या हुई। भाजपा सरकार और उसकी पुलिस पर लोगों का भरोसा उठ रहा है इसलिए हाथरस कांड के पीड़ित तो अब यूपी में ही नहीं रहना चाहते हैं। वे अपने मुकदमें भी उत्तर प्रदेश से बाहर ले जाना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें- अब बाराबंकी में दलित किशोरी की रेप के बाद हत्‍या, खेत में मिली लाश, PM रिपोर्ट में भी हुई पुष्टि

सीएम योगी के आज शुरू किए गए मिशन शक्ति पर भी अखिलेश ने सवाल उठाते हुए आगे यह भी कहा कि जब हालात इतने हृदयविदारक हों, तब मुख्यमंत्री का नवरात्र के शक्ति पर्व से नारी शक्ति की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए विशेष अभियान चलाने की बात करने का औचित्य क्या है?