कुंभ स्‍नान के बाद अखिलेश ने दी भाजपा सरकार को सलाह जनता के लिए दान कर दे अकबर का किला

अकबर का किला
कुंभ में डुबकी लगाते अखिलेश।

आरयू संवाददाता, 

प्रयागराज। सूबे के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को संगम में डुबकी लगाई। साथ ही सपा अध्‍यक्ष ने मंदिर जाकर लेटे हुए हनुमान का दर्शन किया। अखिलेश यादव अखाड़ा परिषद के आमंत्रण पर आज कुंभा मेला पहुंचे थे। इस दौरान उन्‍होंने योगी और मोदी सरकार पर भी निशाना साधा।

प्रयागराज पहुंचे अखिलेश यादव ने पवित्र त्रिवेणी की पूजा करने के साथ ही निरंजनी अखाड़े के शिविर में पहुंचकर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि महाराज से मुलाकात की।

दर्शन नहान के बाद अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कुंभ में देश-दुनिया से लोग व्यवस्था देखने के लिए नहीं, बल्कि आस्था लेकर आते हैं। वह यहां स्नान-दान की परंपरा को निभाते हैं।

यह भी पढ़ें- समाज में जहर घोल भाजपा ने समाप्‍त किया भाईचारा, अब खत्‍म कर रही लोकतंत्र: अखिलेश

उन्होंने कहा कि कभी सम्राट हर्षवर्धन ने यहां दान की परंपरा की शुरुआत की थी। केंद्र और प्रदेश में दोनों जगह भाजपा की सरकार है। इन सरकारों को चाहिए कि वह अकबर के किले को जनता के लिए दान कर दें। सेना के लिए जमीन चाहिए तो यमुना किनारे बहुत जमीन है, वहां आयुध डिपो को स्थानांतरित कर दिया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें- इलाहाबाद नहीं, अब कहिए प्रयागराज संग्रहालय, राज्‍यपाल ने दी मंजूरी

…तो उनकी सरकार करेगी जातिगत आंकड़ों को सार्वजनिक

वहीं अखिलेश यादव ने भाजपा नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि संगम में लोग त्याग करने आते हैं। यह अच्छा मौका है, यहां अहंकार का भी त्याग कर देना चाहिए। उन्होंने सपा पर लग रहे जातिवाद के आरोपों को खारिज किया। कहा कि जनता ने फिर मौका दिया तो उनकी सरकार जातिगत आंकड़ों को सार्वजनिक करेगी, ताकि कोई एक-दूसरे पर दोषारोपण न कर सके।

यह भी पढ़ें- अखिलेश ने बताया सपा-बसपा गठबंधन से सीबीआइ की छापेमारी का लिंक, कहा पूछताछ के लिए हम हैं तैयार