जब SSP लखनऊ खुद थानेदारों को बताने लगे क्षेत्र में चल रहे शराब, जुए-वसूली के अड्डे, मातहतों के उड़े होश, जानें पूरा मामला

ऑन माइक
ऑन माइक मातहतों की क्लॉस लेते एसएसपी लखनऊ।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। थानेदार द्वारा चोर-बदमाशों को पकड़ने के बाद एसएसपी को इसकी जानकारी देकर उनसे वाहवाही लूटने के मामले तो आपने अनगिनत बार देखें और सुने होंगे, लेकिन जरा सोचिए अगर कोई एसएसपी ही थानेदारों को एक के बाद एक कर ये बताना शुरू कर दे कि उसके क्षेत्र में कहां शराब और जुए के अड्डे चल रहे हैं, या फिर उसके क्षेत्र के किन चौराहों पर ऑटो-टैक्‍सी वालों से अवैध वसूली हो रही है तो थानेदार की क्‍या हाल होगी, वो भी तब जब एसएसपी कोई और नहीं बल्कि गलती पकड़े जाने पर मातहतों पर कार्रवाई का हंटर चलाने से नहीं चूकने वाला कलानिधि नैथानी जैसा हो। कुछ ऐसा ही हुआ जब शनिवार की देर रात एसएसपी लखनऊ ने अपने कमांड कार्यालय से जिले के सभी थानेदारों को ऑन माइक निर्देश देना शुरू किया।

ऑन माइक मातहतों की क्‍लॉस ले रहे एसएसपी ने बीती रात इंस्‍पेक्‍टर गुडंबा से शुरूआत करते हुए उन्‍हें बताया कि उनके क्षेत्र में कच्‍ची शराब अवैध रूप से बेची जा रही है। इसपर तत्‍काल कार्रवाई कर रोका जाए।

जबकि चौक और ठाकुरगंज इंस्‍पेक्‍टर को बताया कि उनके क्षेत्र में कहा सट्टा खेला जाता है। ऐसा अपराध करने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके अलावा चौक इंस्‍पेक्‍टर को एसएसपी ने ये भी बताया कि उनके क्षेत्र में अवैध रूप से शराब के साथ नॉनेवज बेचा जा रहा है, उसे भी बंद कराया जाए।

वहीं नाका कोतवाली क्षेत्र में टैंपों चालकों से हो रही अवैध वसूली की जानकारी देते हुए एसएसपी ने इंस्‍पेक्‍टर को इस पर रोक लगाने का निर्देश दिया है।

दूसरी ओर ऑन माइक एसएसपी ने गाजीपुर और इंदिरानगर कोतवाली के प्रभारी को कार्रवाई करने की हिदायत देते हुए बताया कि उनके कोतवाली क्षेत्रों में सट्टेबाजी और जुए के अड्डे चल रहे हैं, इन पर रोक लग जाना चाहिए।

इंस्‍पेक्‍टर हुसैनगंज कि क्‍लॉस लगाते हुए वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उनके इलाके में मॉडल शॉप के बाहर खुले में शराब पी जा रही थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए बंद कराया जाए।

इस दौरान कलानिधि नैथानी ने इंस्‍पेक्‍टर कैंट को सख्‍त हिदायत देते हुए बताया कि उनके इलाके में जुए, सट्टे के अड्डे चलने के साथ ही न सिर्फ अवैध रूप से शराब बेची जा रही है, बल्कि हर्ष फायरिंग भी हो रही है। इंस्‍पेक्‍टर के जाने-अनजाने में हो रही गड़बड़ी को नोट कराते हुए एसएसपी ने तत्‍काल इन्‍हें सख्‍ती से रोकने का निर्देश भी दिया।

वहीं अलीगंज क्षेत्र में लगातार ट्रैफिक जाम की समस्‍या के बारे में इंस्‍पेक्‍टर अलीगंज को निर्देश देते हुए कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था में लगे सभी पुलिसकर्मियों की मुस्‍तैद कर इस समस्‍या को हल कराया जाए, जिससे कि जनता को राहत मिल सके।

इतना कुछ पढ़ने के बाद आप सोच रहें होंगे कि आखिर एसएसपी के हाथ कौन सा अलादीन का चिराग लग गया जो वो अपने ही थानेदारों से सूचना हासिल करने के मामले में इतने आगे निकल गए तो हम आपको बताते चले कि तीन  दिन पहले ही एसएसपी लखनऊ ने एक नई पहल करते हुए क्राइम हेल्‍प लाइन नंबर जारी किया है, जिसपर आम जनता न सिर्फ कॉल और व्‍हाट्सएप के जरिए अपने आसपास चल रही इस तरह की गड़बडि़यों की शिकायत कर सकती है, बल्कि प्रोत्‍साहन के लिए एसएसपी की ओर से उन्‍हें सम्‍मानित भी किया जाएगा। इसमें एक खास बात ये भी है कि शिकायत करने वाले जागरूक नागरिक की पहचान भी पुलिस की ओर से पूरी तरह गुप्‍त रखी जाएगी। इस क्राइम हेल्‍प लाइन की सीधे एसएसपी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उपरोक्‍त सभी शिकायतें क्राइम हेल्‍प लाइन के ही जरिए आम जनता ने एसएसपी तक पहुंचाई है।

हेल्‍प लाइन की पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें- सराहनीय पहल: खुद बचें, अपनों को बचाएं, चोर-टप्‍पेबाजों को पकड़वाएं लखनऊ पुलिस से ईनाम भी पाएं

ऑन माइक मीटिंग में एसएसपी ने मातहतों को ये भी दिए निर्देश-

सभी थाना प्रभारी अपने थानों में नियुक्‍त एसआइ को निर्देश दे कि वह फोटो चालान के ऐप अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें और नियमित रूप से क्षेत्र में चेकिंग करे। चेकिंग में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित चौकी प्रभारी, थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी जिम्‍मेदार होंगे।

थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में पड़ने वाले स्कूल-कॉलेजों में जाकर छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक नियमों को पालन करने और अपराध से दूर और सचेत रहने की शपथ  दिलाएंगे।

साथ ही थानेदार दस साल से अधिक की सजा से जमानत पर छूटने वाले अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोंले और चुनाव से संबंधित एक डॉयरी बनाते हुए अपने क्षेत्र के सभी हिस्ट्रीशीटर, इनामी व अन्‍य अपराधी, वारंटियों, शस्त्र धारकों की सूची आदि का पूरा ब्‍यौरा उसमें लिखे।

इसके अलावा सबसे ज्‍यादा पेंडिंग विवेचना वाली कोतवाली गोमतीनगर के इंस्‍पेक्‍टर को भी एसएसपी ने निर्देशित किया कि वो विवेचनाओं का न सिर्फ जल्द से जल्द निस्तारण कराएं, बल्कि पुरानी घटनाओं का भी टीम बनाकर खुलासा करें।

साथ ही एसएसपी ने राजधानी के सभी सर्किल के अधिकारियों को भी निर्देश देते हुए कहा कि जिन स्थानों पर चाकूबाजी, फायरिंग आदि की घटनाएं हुई हैं उन घटनाओं में संलिप्त लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर या गुंडा एक्ट की कार्यवाही करें।

थानदेार अपने क्षेत्र में चलने वाली सभी शक्ति मोबाइल को निर्देशित करेंगे कि वह स्कूल कालेजों के आसपास रहे स‍र्तक रहते हुए छात्राओं व महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें।

इसके अलावा एसएसपी ने मातहतों को मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिए गए निर्देशों से भी अवगत कराते हुए निर्देश दिए

कोई भी पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गोकशी में संलिप्तता ना रहें।

किसी भी थाना क्षेत्र में अवैध बूचड़खाना नहीं चलना चाहिए।

खुले में मांस की बिक्री को रोका जाये।

खुलेआम घूमने वाले गोवंश को वेटेनरी ऑफिसर की सहायता से गौ-आश्रय भेजा जाए।