फिर टली सुप्रीम कोर्ट में अयोध्‍या विवाद की सुनवाई, इस बार वजह बनी ये

राजीव गांधी के हत्यारे

आरयू वेब टीम। 

सुप्रीम कोर्ट में अयोध्‍या मामले को लेकर चल रहे मुकदमें की सुनवाई रविवार को एक बार फिर टल गई है। अगामी मंगलवार को होने वाली ये सुनवाई फिलहाल एक जज की वजह से टाली गई है।

यह भी पढ़ें- अयोध्‍या विवाद पर बोले योगी, सुप्रीम कोर्ट हमें सौंप दे मामला, 24 घंटे में कर देंगे निपटारा

बताया जा रहा है कि सुनवाई करने वाली पांच जजों की बेंच में से मंगलवार को जस्टिस एसए बोबडे सुप्रीम कोर्ट में मौजूद नहीं होंगे। फिलहाल सुनवाई टाल दी गई है, हालांकि अभी अयोध्‍या विवाद की सुनवाई की नई डेट उच्‍चतम न्‍यायालय ने नहीं बताई है।

यह भी पढ़ें- अयोध्‍या विवाद: जस्टिस ललित संविधान पीठ से हटे, सुप्रीम कोर्ट ने 29 जनवरी तक टाली सुनवाई

वहीं एसए बोबडे सुप्रीम कोर्ट में क्‍यों नहीं मौजूद रहेंगे अभी इस पर भी तस्‍वीर साफ नहीं हो सकी है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है, अनुमान के पीछे तर्क दिए जा रहे हैं कि पिछले सप्ताह भी एसए बोबडे दो-तीन दिन सुप्रीम कोर्ट नहीं पहुंचे थे। साथ ही वो कल (सोमवार) को भी कोर्ट नहीं जाएंगे, उनके नहीं होने के कारण सोमवार को उनकी अदालत कोर्ट नंबर तीन नहीं बैठेगी।

यह भी पढ़ें- अयोध्‍या मामले में सुनवाई के लिए नई बेंच गठित, CJI ने दो नए जजों को बेंच में किया शामिल