हाईकोर्ट की फटकार के बाद गिरफ्तार हुए बाहुबली अतीक

atiq ahmad

आरयू ब्‍यूरो

इलाहाबाद। हाईकोर्ट की फटकार के बाद आखिरकार हरकत में आई पुलिस ने आज समाजवादी पार्टी के बाहुबली नेता अतीक अहमद को गिरफ्तार कर लिया। अतीक पर शियाट्स यूनिवर्सिटी में मारपीट का आरोप है। इस मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने अब तक उन्‍हें गिरफ्तार नहीं किया था।

बता दें कि  इंस्टीच्यूट के जनसंपर्क अधिकारी ने आरोप लगाया था कि अतीक अहमद अपने 50-60 लोगों के साथ उनके संस्‍थान में पहुंचे थे और उनके कर्मचारियों की पिटाई की है। अतीक अहमद के लोग हथियारों से लैस थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि हमारे कर्मचारी, अधिकारी और सुरक्षाकर्मी तक पीटे गये और अतीक अहमद उस वक्त वहां बैठे हुए थे। अतीक अहमद और उनके 60 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था।

उल्‍लेखनीय है कि अतीक के ‘आर्म्स लाइसेंस’ भी दिसंबर में रद्द कर दिया गया था। जिले के एसएसपी ने डीएम से लाइसेंस रद्द करने की मांग की थी। यह कार्रवाई अतीक अहमद के शियाट्स इंस्‍टीच्‍यूट में मारपीट के आधार पर की गयी थी।

इस पूरे मामले के बाद अतीक अहमद ने खुद को बेकसूर बताया था। उनका कहना था कि एक छात्र की मां ने उनसे सहायता के लिए गुहार लगाई थी। मां का कहना था कि उसके बेटे को शियाट्स में बेवजह परेशान किया जा रहा है। जिसके बाद वह संस्‍थान प्रबंधन से बात करने पहुंचे थे। इसी बीच छात्र के साथियों ने वहां हंगामा किया था।