घोषणा पत्र के बाद, जाने अब राहुल-अखिलेश ने एक साथ किए कौन से दस वादे

sapa congress 10
गठबंधन का घोषणा-पत्र जारी करते राहुल गांधी, अखिलेश यादव, नरेश उत्तम, राजबब्बर व राजेन्द्र चौधरी। फोटो आरयू

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। अपने-अपने घोषणा पत्र जारी करने के बाद आज राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने गोमतीनगर स्थित ताज होटल में एक साथ पत्रकारों से मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने विरोधियों पर निशाना साधने के साथ ही ‘प्रगति के दस कदम प्रतिबद्ध है हम’ स्‍लोग्‍न के साथ चुनाव जीतने के बाद दस वादे हर हाल में पूरा करने की बात कही। गठबंधन के दस प्रमुख वादों को दोनों नेताओं ने कांग्रेस और सपा के संयुक्‍त घोषणा पत्र के रूप में मीडिया के सामने पेश किया।

“मोदी को बाथरूम में झांकना पसंद, खाली वक्‍त में पूरा करें शौक”

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी गूगल पर सर्च करने के साथ ही लोगों को लाइन में खड़ा करते है। उनको बाथरूम में झांकना और जन्‍मत्री पढ़ना पसंद है। अपने शौक खाली वक्‍त में पूरा करें। काम के समय प्रधानमंत्री वाले काम करें।

मोदी जी सर्जिकल स्‍ट्राइक की बात करते है, लेकिन यह नहीं बताते कि सबसे ज्‍यादा हमारे लोग मारे जा रहे। मोदी सरकार विकास के मामले में बिलकुल फेल है, युवाओं को रोजगार देने का वादा कर केन्‍द्र में आई सरकार ने वादा पूरा नहीं किया। इन सबके बीच प्रधानमंत्री इधर-उधर की बता कर जनता को भटका रहे है।

उल्‍लेखनीय है कि हाल ही में नरेन्‍द्र मोदी ने कहा था कि गूगल पर सबसे ज्‍यादा चुटकुले राहुल गांधी के है। इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री पर टिप्‍पणी की थी कि रेनकोट पहनकर नहाना कोई मनमोहन सिंह से सीखे।

गठबंधन के बाद भी कुछ सीटों पर कांग्रेस और सपा के प्रत्‍याशियों के खड़े होने के सवाल पर राहुल ने कहा कि यूपी में 403 सीटें हैं इनमें 6-7 सीटों की बात है तो उसे भी सुलझा लिया जाएगा।

युवाओं से डर गए है मोदी जी: अखिलेश

प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव है, भावुक और गुस्सैल होने से नहीं चलेगा, आपको शांत और ठंडे दिमाग से काम करना होगा। मन की जगह काम की बात करनी होगी।

मोदी जी दो युवाओं से डर गए हैं। बहुत गुस्सा होना अच्छी बात नहीं है, इससे पता चलता है कि उनके (बीजेपी) पैरों के नीचे से जमीन खिसक रही है।

जन्‍मपत्री के सवाल अखिलेश बोले क‌ि ‌‌इंटरनेट का जमाना है एक क्लिक में किसी की भी कुंडली मिल सकती है। मौलाना बुखारी, कल्बे जव्वाद की नाराजगी के सवाल पर अखिलेश ने कहा, लखनऊ वाले मौलाना बहुत अच्छे हैं।

पुराने लखनऊ में कराए गए विकास कार्यों की ओर इशारा करते हुए कहा कि उनके आसपास सुंदरता हम ही लेकर आए हैं। थोड़ी नाराजगी है उसकी वजह आप लोग बेहतर समझ सकते हैं। अभी वो बीजेपी के ल‌िए वोट मांग रहे थे अब बसपा के ल‌िए वोट मांग रहे हैं। रही बात दिल्‍ली वाले मौलाना कि तो वह कुछ भी कहें, लेकिन अकेले में आशीर्वाद हमें ही देंगे।

ये रहे कांग्रेस-सपा के गठबंधन के वादे-

यूपी के 1 करोड़ गरीब परिवारों को 1000 रुपये मास‌िक पेंशन।

शहरी गरीबों को 10 रुपए में द‌िन का भोजन।

मह‌िलाओं को सरकारी नौकरी में 33 फीसदी और पंचायत व स्थानीय चुनाव में 50 फीसदी आरक्षण।

युवाओं को फ्री स्मार्ट फोन और 20 लाख युवाओं को कौशल प्रश‌िक्षण से रोजगार की गारंटी।

क‌िसानों को कर्ज से राहत, सस्ती ब‌िजली और फसलों के उच‌ित दाम।

5 साल में हर गांव में ब‌िजली, पानी और सड़क।

प्रदेश के सभी ज‌िलों को जोड़ती फोर लेन सड़क और प्रदेश के प्रमुख शहरों में मेट्रो।

लाभपरक योजनाओं में अल्पसंख्य व प‌िछड़ों को जनसंख्या के अनुपात में ह‌‌िस्सेदारी।

तेज और असरदार कार्रवाई के ल‌िए पुल‌िस का आधुन‌िकीकरण और यूपी-100 का योजनाबद्ध व‌िस्तार।

दल‌ित एवं प‌िछड़े वर्ग के 10 लाख से ज्यादा गरीब परिवारों को मुफ्त आवास।