MP के किसान दंपत्ति पर पुलिसिया कहर का Video शेयर कर, बोले राहुल हमारी लड़ाई इसी सोच-अन्याय के खिलाफ

मध्य प्रदेश के गुना
किसान दंपत्ति को पीटती पुलिस।

आरयू वेब टीम। मध्य प्रदेश के गुना में दलित किसान दंपति को पुलिस द्वारा पीटे जाने की घटना पर राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरु हो गया है। घटना को लेकर विपक्ष ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है। इस बीच गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारी लड़ाई इसी सोच और अन्याय के खिलाफ है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज अपने सोशल मीडिया आकाउंट से पुलिस द्वारा बर्बरता से किसान दंपति की पिटाई का वीडियो ट्वीट करते हुए प्रदेश शिवराज सरकार पर हमला बोला है। उन्‍होंने कहा कि, “हमारी लड़ाई इसी सोच, अन्याय के खिलाफ है।”

बुधवार को सोशल मीडिया पर किसान दंपति की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ, जहां पर पुलिस द्वारा बुरी तरह से किसान दंपति को पीटा जा रहा है और उनके बच्चे रोते-बिलखते हुए उन्हें बचाने का प्रयास कर रहे हैं। प्रशासन की इस कार्रवाई से परेशान होकर दंपति ने कीटनाशक पी लिया और अब उनकी हालत काफी गंभीर है। हालांकि विवाद के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से एक्शन लिया गया। गुना के कलेक्टर और एसपी को हटाया गया, मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- किसान-मजदूर की आत्‍महत्‍या पर प्रियंका ने कहा, यूपी के सीएम की मैपिंग में इनके लिए जगह नहीं

वहीं घटना का वीडियो सामने आने के बाद से भाजपा सरकार विपक्षियों के निशाने पर आ गई है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी शिवराज सरकार को घेरा। कमलनाथ ने लिखा, ‘’ये शिवराज सरकार प्रदेश को कहां ले जा रही है? ये कैसा जंगल राज है? गुना में कैंट थाना क्षेत्र में एक दलित किसान दंपत्ति पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों द्वारा इस तरह बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज।’

ये है पूरा मामला

बता दें कि ये मामला मंगलवार का है मगर इसका वीडियो बुधवार को वायरल हुआ। गुना में मॉडल कॉलेज निर्माण के लिए लगभग 20 बीघा जमीन जगनपुर क्षेत्र में आवंटित की गई थी। इस जमीन पर कई वर्षों से एक व्यक्ति ने अतिक्रमण किया था, जिसे कुछ वक्त पहले राजस्व और पुलिस की टीम ने मिलकर हटवा दिया था। अतिक्रमण हटाने के बाद भी भूमि पर कॉलेज का निर्माण तो शुरू नहीं हुआ मगर यहां राजकुमार अहिरवार नाम के व्यक्ति ने खेतीबाड़ी शुरू कर दी।

मंगलवार को गुना के स्थानीय प्रशासन का अमला जेसीबी लेकर यहां पहुंचा और राजकुमार अहिरवार के खेत में बोई जा चुकी फसल पर जेसीबी चलवा दी। ये सब होता देख राजकुमार ने काफी मिन्नतें की मगर जब कार्रवाई नहीं रुकी तो उसने प्रशासन की टीम के सामने ही कीटनाशक पी लिया। पति को कीटनाशक पीते देख पत्नी में भी उसी बोतल से कीटनाशक पी लिया। इसके बाद भी प्रशासन ने जबरन पिटाई करते हुए दंपति को जीप में बैठाया।

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1283611129730588672?s=20