सपा नेता व पूर्व मंत्री की KGMU में कोरोना से मौत

पूर्व मंत्री घूरा राम
पूर्व मंत्री घूरा राम। (फाइल फोटो)

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के नेता एवं पूर्व मंत्री घूरा राम की कोरोना वायरस की चपेट में आने से मौत हो गई है। घूरा राम के बेटे संतोष कुमार ने बताया कि गुरुवार को तड़के चार बजे उनके पिता का लखनऊ की किंगजार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में निधन हो गया।

उन्होंने बताया कि 63 वर्षीय घूरा राम को गत 14 जुलाई की देर रात कफ व सांस लेने में दिक्कत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद उनकी कोरोना की जांच हुई थी। वहीं बुधवार को उनकी मेडिकल जांच की रिपोर्ट आयी, जिसमें उनके कोविड-19 से पीड़ित होने की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि कल से कफ व ब्लड प्रशेर की परेशानी बढ़ी और उनकी हालत बिगड़ गई थी।

वहीं सपा नेता के निधन की पर अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए कहा कि वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री श्री घूरा राम जी का आकस्मिक निधन अपूरणीय क्षति!दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करे ईश्वर। शत-शत नमन एवं भावभीनी श्रद्धांजलि।

यह भी पढ़ें- सपा के दिग्‍गज नेता बेनी प्रसाद के बेटे की मौत, ठीक होने के बाद फिर मिले थे कोरोना पॉजिटिव

इसके अलावा समाजवादी पार्टी ने अपने नेता के निधन पर शोक जताया। पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर लिखा कि ‘समाजवादी पार्टी एवं दलित समाज के वरिष्ठ, कर्मठ और लोकप्रिय नेता पूर्व मंत्री श्री घूरा राम जी का आकस्मिक निधन अत्यंत हृदय विदारक! शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना एवं दिवंगत आत्मा को शांति दे भगवान”।

यह भी पढ़ें- लखनऊ के पूर्व डिप्‍टी मेयर अभय सेठ की कोरोना से PGI में मौत

मालूम हो कि बसपा संस्थापक कांशी राम के विश्‍वस्त सहयोगी रहे घूरा राम वर्ष 1993 , 2002 व 2007 में जिले की रसड़ा सुरक्षित सीट से विधायक रहे और मायावती सरकार में स्वास्थ्य राज्य मंत्री रहे। हाल ही में वह सपा में शामिल हो गए थे। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घूरा राम को दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया था।

पहली बार लखनऊ में 308 नए पॉजिटिव मिलें

वहीं यूपी में राजधानी लखनऊ के हालात सबसे खराब नजर आ रहें हैं। आज भी लखनऊ में सबसे ज्‍यादा कोरोना के रिकॉर्ड 308 नए संक्रमित मिलें है,  तीन मरीजों ने बीते 24 घंटों में दम तोड़ा है। इसके साथ लखनऊ में कोरोना से जान गंवाने वालों का कुल आंकड़ा 43 तक पहुंच गया, जबकि अकेले लखनऊ में कुल संक्रमितों की संख्‍या भी बढ़कर तीन हजार दो सौ 35 हो गयी है, जिसमें से 1221 मरीज जहां ठीक हो चुके हैं वहीं 43 की मौत हुई है, वर्तमान में लखनऊ में कोरोना के 1971 सक्रिय मरीज हैं।

24 घंटों में मिलें 2083 नए संक्रमित, 34 की मौत

बताते चलें कि उत्‍तर प्रदेश में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। यूपी स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में यूपी में कोरोना के कुल 2083 नए संक्रमित मिलें हैं, जबकि 34 लोगों की कोरोना ने जान ली है। यह पहला मौका है जब यूपी में मात्र एक दिन में इतनी बड़ी संख्‍या में न सिर्फ कोरोना के नए मरीज मिलें हैं, सार्वधिक 34 लोगों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही यूपी में कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1046 हो गया है।

यह भी पढ़ें- मुख्‍यमंत्री की सुरक्षा में तैनात PAC के दो जवान पाए गए कोरोना संक्रमित, लखनऊ में मिलें रिकॉर्ड 308 नए मरीज